रणजी में कर्नाटक की कमान संभालेंगे मयंक अग्रवाल

2023_2image_10_26_024286650mayank.jpg

मयंक अग्रवाल को बुधवार को आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र के पहले 2 मैचों के लिए कर्नाटक टीम का कप्तान बनाया गया। प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज निकिन जोस उपकप्तान होंगे। केएल राहुल को टीम में नहीं रखा गया है क्योंकि भारत को जनवरी फरवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट खेलने हैं।

मयंक अग्रवाल ने 2022-23 घरेलू सत्र में नौ मैचों में 990 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। कर्नाटक की टीम पंजाब के खिलाफ हुबली में 5 से 8 जनवरी तक पहला मैच खेलेगी। दूसरा मैच अहमदाबाद में 12 से 15 जनवरी के बीच गुजरात से खेलना है।

टीम : मयंक अग्रवाल (कप्तान), रविकुमार समर्थ, देवदत्त पड्डिकल, निकिन जोस, मनीष पांडे, शुभांग हेगडे, शरत श्रीनिवास, विशाख विजयकुमार, वासुकी कौशिक, विद्वत कावेरप्पा, के शशिकुमार, सुजय सतेरी, डी निश्चल, एम वेंकटेश, किशन एस बेडारे, एसी रोहित कुमार।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top