आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा की टी-20 टीम से छुट्टी हो सकती है। बीसीसीआई ने एक दिन पहले साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान किया, रोहित शर्मा ने इस दौरे पर टी-20 सीरीज से ब्रेक लिया है, मगर वह टेस्ट में कप्तानी करते नजर आएंगे।
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि अगर रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं तो टी-20 विश्व कप तक उन्हें टीम का कप्तान होना चाहिए। अभी टीम में कई खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, मगर एक बार जब रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में खेलने लगेंगे, तो उन्हें टीम का कप्तान होना चाहिए। रोहित ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया, वह एक लीडर हैं, तो मुझे उम्मीद है और मैं अनुमान करता हूं कि वह टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे।
भारतीय टीम ने लगातार 10 मैचों में जीत हासिल की। रोहित शर्मा इस सीरीज में बल्ले से भी रंग में नजर आए और कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने।