जम्मू कश्मीर में आज कुपवाडा जिले के माचिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप पुलिस और सेना के संयुक्त कार्रवाई में घुसपैठ की कोशिश विफल कर दी गई। इस कार्रवाई में पांच आतंकवादी मारे गये। खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा दल ने 25-26 की रात के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की।
संयुक्त दल को आज घने जंगल में आतंकवादियों की आवाजाही का सुराग मिला। मुठभेड के दौरान आतंकवादियों ने संयुक्त दल पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी संगठन गुट लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादी मारे गये, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। इनके पास से बडी संख्या में गोला-बारूद और अन्य हथियार बरामद किए गये।
जैसे ही घुसपैठ करने वाले समूह को सीमा बाड़ के पास सतर्क सैनिकों की तरफ से ट्रैक किया गया और चुनौती दी गई, आतंकवादियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ हुई. जवानों की प्रारंभिक गोलीबारी में दो घुसपैठिए मार गिराए गए जबकि अन्य ने कठिन इलाके का फायदा उठाया। आखिरकार 6 घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद 3 और आतंकवादियों को मार गिराया गया।