प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भागीदारी की। प्रधानमंत्री ने देश के पहले गृह मंत्री की जयंती पर एकता नगर में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति देश के विकास में एक बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि जो लोग तुष्टीकरण करते हैं, वे इसके खतरों से परिचित नहीं हैं। ऐसे लोग आतंकवाद को समर्थन देने वालों का साथ देने में भी नहीं हिचकते हैं।
उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञों का एक बड़ा वर्ग सकारात्मक परिवर्तनों को देखने में असमर्थ है। ऐसे राजनीतिज्ञ देश की एकता से अपने खुद के लक्ष्यों को प्राथमिकता देते हैं। मोदी ने लोगों को इस वर्ष के चुनावों और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों का ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिज्ञ भारत को बांट कर अपना हित साधना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भी मिशन भारत के लिए असंभव नहीं है। उन्होंने कोविड-19, आतंकवाद से कश्मीर की मुक्ति और अनुच्छेद-370 की भी बात कही।
उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि अगले कुछ वर्षों में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। भारत चांद के उस हिस्से में पहुंचा जहां विश्व का कोई भी देश नहीं पहुंच सका है। श्री मोदी ने कहा कि भारत आज तेजस लड़ाकू विमान से लेकर आईएनएस विक्रांत का विनिर्माण कर रहा है। अगले 25 वर्षों में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्ष हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे।
प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर देश को शुभकामनाएं दीं। श्री मोदी ने एकता नगर में एक कार्यक्रम में एकत्रित जनसभा को एकता की शपथ भी दिलाई।