102 साल के लेखक को अंजुरी भर प्रणाम !

2-32.png

दयानंद पांडेय

गोरखपुर : लगभग सभी विधाओं में निरंतर लिखते रहने वाले रामदरश मिश्र आज 102 वें वर्ष में प्रवेश कर गए। यह सौ साल जीने का सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिल पाता है। ख़ास कर एक हिंदी लेखक को। दिलचस्प यह है कि इस उम्र में भी न सिर्फ़ देह और मन से पूरी तरह स्वस्थ हैं बल्कि रचनाशील भी हैं। रामदरश मिश्र की इस वर्ष भी कुछ किताबें प्रकाशित हुई हैं। उन की याददाश्त के भी क्या कहने। नया-पुराना सब कुछ उन्हें याद है। जस का तस। अभी जब उन से फ़ोन पर बात हुई और उन्हें बधाई दी तो वह गदगद हो गए। वह किसी शिशु की तरह चहक उठे। भाव-विभोर हो गए। उन की आत्मीयता में मैं भीग गया। कहने लगे आप की याद हमेशा आती रहती है। चर्चा होती रहती है। कथा-लखनऊ के बारे में भी बहुत चर्चा करते रहते थे। एक प्रकाशक से विवाद के कारण भी वह चर्चा करते थे। बाद में उस प्रकाशक ने उन्हें भी आख़िर ठगा और उन के साथ बदसलूकी भी की।

जब कथा-गोरखपुर की तैयारी कर रहा था तब उन्हों ने अपनी कहानी तो न सिर्फ़ एक बार के कहे पर ही भेज दी बल्कि गोरखपुर के कई पुराने कथाकारों का नाम और कहानी का विवरण भी लिख कर वाट्सअप पर भेजा। वह कोरोना की पीड़ा के दिन थे। पर वह सक्रिय थे। चार वर्ष पहले दिसंबर , 2018 में वह लखनऊ आए थे। उन के चर्चित उपन्यास जल टूटता हुआ पर आधारित भोजपुरी में बन रही फिल्म कुंजू बिरजू का मुहूर्त था। उस कार्यक्रम में रामदरश जी ने बड़े मान और स्नेह से मुझे न सिर्फ़ बुलाया बल्कि उस का मुहूर्त भी मुझ से करवाया। रामदरश जी को जब उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का शीर्ष सम्मान भारत भारती मिला तो मुझे भी लोक कवि अब गाते नहीं उपन्यास पर प्रेमचंद सम्मान मिला था। वह बहुत प्रसन्न थे। मंच पर खड़े-खड़े ही कहने लगे अपने माटी के दू-दू जने के एक साथ सम्मान मिलल बा। यह उन का बड़प्पन था। संयोग ही है कि रामदरश मिश्र के बड़े भाई रामनवल मिश्र के साथ भी मुझे कविता पाठ का अवसर बार-बार मिला है , गोरखपुर में।

गोरखपुर में उन का गांव डुमरी हमारे गांव बैदौली से थोड़ी ही दूर पर है। इस नाते भी उन का स्नेह मुझे और ज़्यादा मिलता है। उन की आत्मकथा में , उन की रचनाओं में उन का गांव और जवार सर्वदा उपस्थित मिलता रहता है। कोई चालीस साल से अधिक समय से उन के स्नेह का भागीदार हूं। साहित्य अकादमी उन्हें वर्ष 2015 में मिला। सरस्वती सम्मान इसी वर्ष मिला है। उम्र के इस मोड़ पर यह सम्मान मिलना मुश्किल में डालता है। यह सारे सम्मान रामदरश मिश्र को बहुत पहले मिल जाने चाहिए थे। असल बात यह है कि हिंदी की फ़ासिस्ट और तानाशाह आलोचना ने जाने कितने रामदरश मिश्र मारे हैं । लेकिन रचना और रचनाकार नहीं मरते हैं। मर जाती है फ़ासिस्ट आलोचना। मर जाते हैं फ़ासिस्ट लेखक। बच जाते हैं रामदरश मिश्र। रचा ही बचा रह जाता है। रामदरश मिश्र ने यह ख़ूब साबित किया है। बार-बार किया है।

उन की पत्नी सरस्वती जी का दो बरस पहले जब स्वर्गवास हुआ तो पता चलने पर फ़ोन किया। कहने लगे , अच्छा हुआ चली गईं। उन का कष्ट अब देखा नहीं जा रहा था। अभी पिछले महीने ही साहित्य अकादमी , दिल्ली में उन से भेंट हुई तो सर्वदा की तरह धधा कर मिले। साहित्य अकादमी ने उन के सौ बरस का होने पर एक संगोष्ठी आयोजित की थी। जिस में वह सपरिवार पधारे थे। बिलकुल चेतन और स्वास्थ्य संपन्न। भाषण भी दिया। ऐसे बोलते रहे , सब से मिले रहे गोया वह सौ बरस के नहीं , अस्सी के आसपास ही हों। ललक युवाओं जैसी। अनेक लेखकों के जन्म-शताब्दी कार्यक्रमों में शरीक़ होने का सौभाग्य मिला है। पर उस दिन एक जीवित लेखक रामदरश मिश्र के जन्म-शताब्दी संगोष्ठी में शिरकत करने का सौभाग्य मिला। रामदरश मिश्र जी हमारे ज़िले गोरखपुर के हैं। उन का गांव और हमारा गांव भी आसपास है। इस लिए भी वह मुझे सर्वदा से स्नेह करते हैं। साहित्य अकादमी , दिल्ली द्वारा आयोजित जनशताब्दी संगोष्ठी में भी वह हमेशा की तरह मुझ से धधा कर मिले। ऐसे लगा , जैसे वह क्या पा गए हैं। मिल तो वह हर किसी से रहे थे पर उन के सबल हाथ मेरे कंधे पर अनायास आ गए। मन मगन हो गया , उन के इस स्नेह से।

उन को सुनना भी बहुत सुखद था। तीन अलग-अलग सत्र में साहित्य अकादमी ने रामदरश मिश्र की कथा , कविता और कथेतर गद्य पर चर्चा आयोजित की थी। पूरा दिन साहित्य अकादमी परिसर रामदरश मिश्र मय रहा। शतायु तो हो ही गए हैं , रामदरश जी , स्वस्थ भी बहुत हैं और प्रसन्न भी ख़ूब। और क्या चाहिए भला ! लगता है कम से कम दस बरस वह और जिएंगे। आज भी जब उन से बात हुई , बधाई दी तो उन की प्रसन्नता का पारावार न था। मुदित थे , मगन थे और पुलकित भी।

सोचिए कि रामदरश मिश्र और नामवर सिंह हमउम्र हैं। न सिर्फ़ हमउम्र बल्कि रामदरश मिश्र और नामवर सहपाठी भी हैं और सहकर्मी भी। दोनों ही आचार्य हजारी प्रसाद के शिष्य हैं। बी एच यू में साथ पढ़े और साथ पढ़ाए भी। एक ही साथ दोनों की नियुक्ति हुई। रामदरश मिश्र कथा और कविता में एक साथ सक्रिय रहे हैं। पर नामवर ने अपनी आलोचना में कभी रामदरश मिश्र का नाम भी नहीं मिला। जब कि अपनी आत्मकथा अपने लोग में रामदरश मिश्र ने बड़ी आत्मीयता से नामवर को याद किया है। नामवर सिंह की आलोचना की अध्यापन की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। बहुत सी नई बातें नामवर की बताई हैं। सर्वदा साफ और सत्य बोलने वाले रामदरश मिश्र को उन की ही एक ग़ज़ल के साथ जन्म-दिन की कोटिश: बधाई !

बनाया है मैंने ये घर धीरे-धीरे,
खुले मेरे ख़्वाबों के पर धीरे-धीरे।

किसी को गिराया न ख़ुद को उछाला,
कटा ज़िंदगी का सफ़र धीरे-धीरे।

जहाँ आप पहुँचे छ्लांगे लगाकर,
वहाँ मैं भी आया मगर धीरे-धीरे।

पहाड़ों की कोई चुनौती नहीं थी,
उठाता गया यूँ ही सर धीरे-धीरे।

न हँस कर न रोकर किसी में उडे़ला,
पिया खुद ही अपना ज़हर धीरे-धीरे।

गिरा मैं कहीं तो अकेले में रोया,
गया दर्द से घाव भर धीरे-धीरे।

ज़मीं खेत की साथ लेकर चला था,
उगा उसमें कोई शहर धीरे-धीरे।

मिला क्या न मुझको ए दुनिया तुम्हारी,
मोहब्बत मिली, मगर धीरे-धीरे।

— डॉ. रामदरश मिश्र

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top