‘दूरदर्शन’ के डायरेक्ट टू होम प्लेटफॉर्म ‘फ्रीडिश’ पर खाली पड़े अनारक्षित एमपीईजी-4 स्लॉट्स के 11 विजेताओं की घोषणा नेशनल पब्लिक ब्रॉडकास्टर ‘प्रसार भारती’ ने कर दी है। इसमें 10 न्यूज चैनल्स हैं। 16 मार्च को हुई 53वीं ई-नीलामी में प्रसार भारती को करीब 10 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
News 24 चैनल जिसे 52वीं ई-नीलामी में MPEG-2 स्लॉट जीतने में सफलता नहीं मिली थी, इस ई-नीलामी में स्लॉट जीतने वालों में शामिल है। इसके अलावा इस लिस्ट में Sudarshan TV, Sahara Samay, India News, News State UP/UK, News India 24X7, News 18 UP/UK, India News UP/UK, Chardikla Time TV, और Jantantra News शामिल हैं। इन सभी चैनल्स की बोली 76 लाख से 1.12 करोड़ रुपये रखी गई।
MPEG-4 के लिए आम तौर पर 16 स्लॉट्स की नीलामी की जाती है, लेकिन इस बार यह एक अपवाद था, क्योंकि MPEG-2 की नीलामी में अधिक न्यूज चैनल्स को समायोजित करने के लिए सूची से हटाए गए 4 डीडी चैनल्स को MPEG-4 स्लॉट दिए जाएंगे।