अशोक श्रीवास्तव
दिल्ली । हम सभी यह भली-भांति जानते हैं कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम अनेक राष्ट्रीय एवं वैश्विक कीर्तिमान दर्ज हैं। किंतु उनके व्यक्तित्व से जुड़ा एक ऐसा अनूठा वैश्विक कीर्तिमान भी है, जिसकी जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं है।
आपको यह जानकर अत्यंत हर्ष एवं गौरव की अनुभूति होगी कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी समकालीन वैश्विक नेताओं में ऐसे शीर्ष नेता हैं, जिन पर सर्वाधिक पुस्तकें लिखी गई हैं। अब तक उनकी जीवन-यात्रा, विचारों, नेतृत्व और नीतियों पर 400 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जो अपने आप में एक वैश्विक रिकॉर्ड है।
इस विशिष्ट उपलब्धि से देश के नागरिकों, विशेषकर युवा पीढ़ी को परिचित कराने तथा इसे एक वैचारिक उत्सव के रूप में मनाने के उद्देश्य से काउंसिल फॉर मीडिया एंड पब्लिक पॉलिसी रिसर्च (CMPPR) द्वारा नई दिल्ली स्थित आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर (जनपथ) में दिनांक 16 एवं 17 जनवरी 2026 को दो दिवसीय नमो बुक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
इस फेस्टिवल में एक ही छत के नीचे प्रधानमंत्री जी पर लिखी गई सभी प्रमुख पुस्तकें उपलब्ध होंगी, जिन्हें आमजन देख सकेंगे तथा न्यूनतम मूल्य पर खरीद भी सकेंगे। साथ ही इन पुस्तकों को केंद्र में रखकर लेखक, बुद्धिजीवी, पत्रकार एवं युवा प्रधानमंत्री मोदी जी के व्यक्तित्व, उनके विचारों तथा उनकी सरकार की नीतियों पर संवाद और विमर्श करेंगे।
युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस आयोजन में दिल्ली के 30 महाविद्यालयों एवं 200 से अधिक विद्यालयों को सहभागी बनाया गया है। कई अन्य कार्यक्रमों के साथ साथ इस आयोजन में दो प्रमुख कार्यक्र्म होंगे
1) Gen V फेस्टिवल : इस कार्यक्र्म में 30 से ज़्यादा कॉलेजों के 800 से अधिक युवाओं के बीच भारत का पहला Gen V फेस्टिवल लॉंच किया जाएगा। यह फेस्टिवल उस नेरेटिव का जवाब होगा जिसमें कहा जाता है कि भारत का Gen G एक दिन भारत को बांग्लादेश और नेपाल बना देगा। हम यह मानते हैं कि भारत का Gen G दरअसल Gen V भी है। Gen V यानि वह युवा जिसका V फॉर विज़न है V फॉर विकसित भारत का। और विकसित भारत के इसी विज़न को लेकर भारत का Gen G भारत के साथ खड़ा है, भारत की नीतियों के साथ खड़ा है।
2) पुस्तक लोकार्पण : “बच्चों के मन की बात, मोदी जी के साथ”
प्रधानमंत्री जी ने स्वयं कई पुस्तकें लिखी हैं और बच्चों के लिए एक्जाम वार्रियर्स भी लिखी, प्रधानमंत्री जी हर साल बच्चों से परीक्षा पर चर्चा के तहत संवाद करते हैं। हमने प्रधानमंत्री जी के इस अनूठे प्रयास के बाल मन पर प्रभाव को आंकने के लिए स्कूली बच्चों के लिए एक आयोजन किया। जिसके तहत स्कूली बच्चों से कहा गया कि परीक्षा पर चर्चा से उनके मन पर क्या प्रभाव पड़ा, इस विषय पर वे हमें एक लेख लिख कर भेजें। हमारे पास 500 से ज़्यादा लेख आए, जिनमें से 75 सबसे बेहतरीन लेखों को संकलित करके उनका सम्पादन करके हम यह पुस्तक प्रकाशित कर रहे हैं। आपको यह जानकार हर्ष की अनूभूति होगी कि इस पुस्तक के लिए हमें श्रीनगर की स्कूली बच्चियों और भारत से प्यार करने वाले पौलेंड के एक छात्र का भी लेख मिला। नमो बुक फेस्ट में 700 से अधिक स्कूली बच्चों के बीच इस पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा।
यह आयोजन सफल हो, इसके लिए हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं और आपका कोई सुझाव और मार्गदर्शन होगा तो उसकी भी हमें प्रतीक्षा रहेगी।



