चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का संभावित खाका तैयार कर लिया है। सूत्रों के हवाले से बताया कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में नवंबर और दिसंबर में अलग-अलग चरण में चुनाव हो सकते हैं।
दरअसल निर्वाचन आयोग सभी पांच राज्यों का दौरा कर चुका है और आज होने वाली ऑबजर्वर्स के साथ बैठक के बाद कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है ।
मालूम हो कि राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में पूरा होने जा रहा है। वहीं 2018 की बात करें तो दिसंबर के दूसरे हफ्ते में पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम आ गए थे। बता दें कि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति की सरकार है वहीं मध्य प्रदेश में भाजपा सत्ता में है। इसके अलावा मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सत्ता है तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी सरकार में है।