आंध्र प्रदेश कौशल विकास मामले में उच्च न्यायालय से अस्थायी जमानत मिलने के कुछ घंटों बाद तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू मंगलवार शाम केंद्रीय जेल से बाहर आ गए। जेल में 53 दिन गुजारने के बाद नायडू शाम 4.20 बजे बाहर निकले। बाहर निकलने पर नायडू के परिवार, पार्टी नेताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने हिंदुपुर के विधायक और अपने रिश्तेदार एन बालकृष्ण, नारा ब्राह्मणी से मुलाकात की और तेदेपा के प्रदेश अध्यक्ष के अचेन नायडू को गले लगाया।
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने 73 वर्षीय चंद्रबाबू नायडू को 4 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी । नायडू ने दाहिनी आंख में मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए अदालत में जमानत की अर्जी दाखिल की थी । नायडू को 28 नवंबर को शाम 5 बजे से पहले जेल सुपरिटेंडेंट के सामने सरेंडर करना होगा ।
4 हफ्ते की अंतरिम जमानत के लिए उन्हें 1 लाख रुपये का बेल बॉन्ड और इतनी ही राशि के दो-दो श्योरिटीज भरनी होगी । अदालत ने उन्हें अपनी पसंद के अस्पताल में इलाज करने की परमिशन दी है, लेकिन नायडू को कोर्ट में मेडिकल रिपोर्ट जमा करनी होगी ।