आगरा में शूट हुई म्यूजिक वीडियो पल्लो लटके तेरा, जल्द होगी रिलीज़

IMG-20241010-WA0077-1024x461-1.jpg.webp

Caption: Up18 News

आगरा में अब फ़िल्म उद्योग गति पकड़ रहा है लेकिन सरकारों का खासा ध्यान नहीं है, सरकार सिर्फ सेलिब्रेटी कलाकारों या बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस के आगे पीछे नाचती है जबकि सत्य ये है कि असली दुनिया और कोई भी उद्योग बिना तकनीशियन एवं अन्य कलाकारों या साहित्यकारों के बिना ना ही पूरा होता है और ना ही पनपता है, जो पहले से ही सेट हैँ यानि कि ब्रांड बन गए हैँ उनको ही मदद देने से और उनको ही अवार्ड्स देने से क्या फायदा जो टैलेंटेड हैँ आगे बढ़ना चाह रहे हैँ अच्छा काम. कर रहे हैँ उन्हें मदद करनी चाहिए, ऐसे लोग इन्हें दीखते नहीं हैँ इनकी फ़िल्म नीति कहती कुछ और हैँ और करती कुछ और इस कारण से कई प्रतिभा धाराशाई हो जाती हैँ, जो भी कला का वर्ग काम कर रहा हैँ wo सिर्फ अपने बलबूते ही काम कर रहा हैँ ना कि सरकार कि बानी हुई फ़िल्म नीति के लिए |

पल्लो लटके तेरा म्यूजिक वीडियो भी उन कामों में से एक हैँ, जो कलाकार अपने प्रयासों से मेहनत करके आगरा एवं उत्तर प्रदेश में फ़िल्म का माहोल एवं उद्योग के रूप में विकसित करने में लगे हुए हैँ |

“पल्लो लटके तेरा” गीत लिखा एवं निर्देशित किया हैँ सूरज तिवारी ने जिसको ग्लैमर लाइव फिल्म्स के बैनर तले फिल्माया गया हैँ| कलाकारों कि बात करें तो मुंबई के प्रसिद्ध टी वी एवं फ़िल्म कलाकार एलन कपूर ने हीरो कि भूमिका निभाई हैँ और हीरोइन के रूप में बालाजी प्रोडक्शन से अभिनय की बारीकिया सीख कर आई शहर कि पलक सक्सेना हैँ |

प्रोडूसर शिल्पी तिवारी एवं सावन चौहान हैँ |

म्यूजिक कुशमेंद्र शर्मा का हैँ और सिनेमाटोग्राफी मुंबई के कमल लोखंडवाला ने की हैँ |

वहीँ डांस मास्टर इंडिया गोट टैलेंट फेम प्रीती सिंह हैँ और अतुल के डांसर्स हैँ |

सिंगर अनुज उपाध्याय, मेकअप माधुरी शर्मा और costume ड्रेसबेरी के जीतेन्द्र ने तैयार किये हैँ |

प्रोडक्शन अमित तिवारी, राहत, रिंकू शाक्य, रजत कुमार, पंकज शर्मा, और अनुज कुंमार ने किया हैँ | गोविंदा और विजय ने सेट देखा स्पॉट पर |

आगरा के डाउनटाउन में गाना शूट किया गया था जिसमें श्री विजय शिवहरे विधायक और उमंग शिवहरे का योगदान था |

कलेवा में हुए आज के कार्यक्रम में मुख्य विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल, कलेवा के चेयरमैन राजीव शर्मा, गोल्ड जिम रूबी शर्मा, समाजसेवी केशव अग्रवाल, प्रखर शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, सोनू भाई,अमित तिवारी, सूरज तिवारी आदि थे |

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top