एडल्ट इंडस्ट्री से बॉलीवुड की ओर: अनम खान की यात्रा

Screenshot-2025-08-15-at-7.26.13-PM.png

मुम्बई।  उत्तर प्रदेश के रामपुर की रहने वाली अनम खान की जिंदगी संघर्षों और साहस की एक मिसाल है। एक मुस्लिम परिवार में जन्मी अनम को बचपन से ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनके पिता की संकीर्ण सोच के कारण उनकी मां को घर से निकाल दिया गया, जिसके बाद अनम की मां ने ननिहाल में उनकी परवरिश की। लेकिन वहां भी अनम को अपने मौसेरे भाई के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ा, पर उनकी मां ने हार नहीं मानी और उन्हें दिल्ली ले आईं।
अनम की शिक्षा रामपुर और दिल्ली में हुई। उन्होंने अरबी में ट्रांसलेशन का कोर्स किया और इस्लामिक विदुषी बनने का सपना देखा। लेकिन हालात ने उन्हें एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की ओर धकेल दिया। एक बिकिनी वीडियो, जिसमें बिग बॉस फेम बाबा ओम जी थे, ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। इस वीडियो के बाद अनम ने 150 से ज्यादा वेब सीरीज में काम किया, लेकिन एक मुस्लिम लड़की के इस इंडस्ट्री में आने पर समाज और परिवार ने उन्हें नकार दिया।
अब अनम अपने अतीत को पीछे छोड़ बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में नई शुरुआत करना चाहती हैं। फरवरी 2025 तक अपने प्रोजेक्ट्स पूरे कर वे इस इंडस्ट्री को अलविदा कह देंगी। अनम की कहानी समाज की रूढ़ियों को तोड़ने और अपने सपनों को हासिल करने की प्रेरणा देती है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top