योगी आदित्यनाथ ने दी एग्रीस्टैक योजना को मंजूरी

Untitled-2-Recovered-Recovered-3.jpg

योगी आदित्यनाथ ने किसानों को केंद्र व राज्य की सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचाने की दिशा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया हैं। इसी कड़ी में योगी सरकार ने कृषि क्षेत्र का डिजीटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और फसलों के सटीक आकलन के लिए एग्रीस्टैक योजना को मंजूरी दे दी हैं। दरअसल गत मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई हैं।

इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी किसानों का डिजीटल डेटाबेस तैयार की जायेगी। इसके साथ ही किसानों की फसलों का जीआइएस आधारित रियल टाइम सर्वे भी किया जायेगा।

सरकार की एग्रीस्टैक योजना का उद्देश्य हैं की कृषि क्षेत्र का वास्तिवक डेटा तैयार किया जायें। इसके अलावा यह जानना कि किस किसान का खेत कहा हैं और उसमें कौन-सी फसल कितने भाग में बोई गई हैं। इस योजना द्वारा सिर्फ एक क्लिक पर किसान का उसकी खेती से जुड़ा पूरा डेटा सामने आ जायेगा। इस डेटा के आधार पर ही किसान की मदद की जायेगी। इस योजना के तहत पहले चरण में 21 जिलों में पूर्ण रूप से और 54 जिलों के 10-10 गांव का डिजीटल क्रॉप सर्वे किया जायेगा। राज्य में 15 अगस्त से यह डिजीटल सर्वे प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top