अजीत अंजुम झूट्ठा है, बेगूसराय जिला प्रशासन ने खोली पोल

3.png

दिनांक 12 जुलाई को अजीत अंजुम ने एक वीडियो अपलोड किया। अपने प्रोपगेंडा यू ट्यूब चैनल पर। उस वीडियो को देखने से यह स्पष्ट हुआ कि अजीत अंजूम द्वारा स्थानीय प्रखंड सभागार में चल रहे निर्वाचन सूची संबंधित पूनरीक्षण कार्यो का अनधिकृत वीडियो बनवाकर चलाया गया। उन्होंने खास वर्ग के लोगों को चिन्हित कर उनका चुनाव संबंधित निजी दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का प्रयास किया।

जिला प्रशासन के अनुसार अजीत अंजुम ने अपने वीडियो में जाति-पाति में समाज को बांटने वाली बात करके, विशेष व्यक्तियों को चिन्हित करके समाज में भेदभाव फैलाने की कोशिश की है। बेगूसराय जिला प्रशासन ने प्रेस नोट जारी करके बताया है कि अजीत अंजुम अथवा उनके सहयोगियों द्वारा प्रचारित वीडियो के निमित बलिया अनुमंडल क्षेत्र में अगर कोई घटना घटती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अजीत अंजुम और उनके सहयोगियों की होगी।

अजीत अंजुम द्वारा एक खास मतदान केन्द्र का संवदेनशील डाटा जबरदस्ती देखते हुए, जाति विशेष के व्यक्तियों को अपने वीडियो में चिन्हित किया गया।

इतना ही नहीं अजीत ने वहां कागजात अपूर्ण होने और फर्जी हस्ताक्षर के संभावना को लेकर अफवाह उड़ाया।

बिहार में अजीत अंजुम के अफवाहों से सावधान रहें। यह समाज को बांटने के लिए ही वहां यात्रा पर हैं।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top