जिला प्रशासन के अनुसार अजीत अंजुम ने अपने वीडियो में जाति-पाति में समाज को बांटने वाली बात करके, विशेष व्यक्तियों को चिन्हित करके समाज में भेदभाव फैलाने की कोशिश की है। बेगूसराय जिला प्रशासन ने प्रेस नोट जारी करके बताया है कि अजीत अंजुम अथवा उनके सहयोगियों द्वारा प्रचारित वीडियो के निमित बलिया अनुमंडल क्षेत्र में अगर कोई घटना घटती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अजीत अंजुम और उनके सहयोगियों की होगी।
अजीत अंजुम द्वारा एक खास मतदान केन्द्र का संवदेनशील डाटा जबरदस्ती देखते हुए, जाति विशेष के व्यक्तियों को अपने वीडियो में चिन्हित किया गया।
इतना ही नहीं अजीत ने वहां कागजात अपूर्ण होने और फर्जी हस्ताक्षर के संभावना को लेकर अफवाह उड़ाया।
बिहार में अजीत अंजुम के अफवाहों से सावधान रहें। यह समाज को बांटने के लिए ही वहां यात्रा पर हैं।