सफाई पर सफाई दे रहे हैं लेकिन अपना आईटीआर सार्वजनिक नहीं कर रहे। यदि सारी कमाई यू ट्यूब से ही हो रही है तो आईटीआर सार्वजनिक कर दीजिए अजीत अंजुमजी। समाजवादी पार्टी से जुड़े एक युवा नेता ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी के लिए दौरा कर रहे थे। उनकी रिपोर्ट से भी 2022 में लग रहा था कि वे सपा के लिए ही घूम रहे थे। युवा नेता ने कहा कि कैश—काइंड का पता नहीं। उसने यह भी कहा कि यदि मेरी बात पर विश्वास ना हो रहा हो तो उनकी रिपोर्ट गवाही दे देगी। मैने उस दौरान तीन चार रिपोर्ट देखी थी उनकी, यह देखकर दुख हुआ कि वह युवा नेता सही कह रहा था। अजीतजी पूरी तरह सपा की तरफ झुके हुए थे, जैसे रवीश कुमार अपने भाई के प्रेम कांग्रेस की तरफ बहे जा रहे हैं। इतना बह रहे हैं कि राहुलजी की चाटुकारिता के लिए उनके प्रेस कांफ्रेन्स में खुद मोबाइल हाथ में लेकर रिकॉर्डिंग करते हैं फिर भी राहुल गांधी का इंटरव्यू उन्हें नहीं मिल पाता है।
अजीत अंजुम कितनी भी सफाई दे दें लेकिन उनकी लेन देन की कहानियां दिल्ली एनसीआर में खूब सुनी—सुनाई जाती हैं। वर्तमान में अजीतजी का आईटीआर नोएडा के बड़े—बड़े संपादकों से अधिक है। इस कमाई के पीछे की बड़ी वजह भाजपा से उनकी नफरत हैं। उनकी कमाई में बड़ा योगदान उनकी ‘नफरत’ का है। उनकी रिपोर्टिंग से भी यह बात साबित होती है क्योंकि वे भारतीय जनता पार्टी के विरोध में रिपोर्ट करते हैं। ऐसा नहीं है कि उन्होंने भाजपा का विरोध करके किसी तरह की अच्छी पत्रकारिता का परिचय दिया है। वे निष्पक्ष नहीं हैं। उनकी पत्रकारिता का इतिहास है कि वे 2014 से पहले भी भाजपा से नफरत ही करते थे। इस तरह उनकी स्वाभाविक नफरत के बदले उन्हें कहीं से अच्छी रकम मिलती है तो वे क्यों कोई भी लेने से क्यों मना करेगा? अपनी पत्रकारिता के पूरे इतिहास में सोनिया गांधी की आलोचना में अजीत अंजुम और रवीश कुमार ने कोई रिपोर्टिंग की हो तो सार्वजनिक कर दें। उन्हें मिलेगा नहीं। रीढ़ का चाहे दावा कितना भी कर लें। उनकी रीढ़ पैसों की नींव पर टीकी है। जिसमें पत्रकारिता की कोई भूमिका नहीं है। वे नट और भाट की तरह पत्रकारिता के नाम पर कर्तव दिखाकर पैसे कमा रहे हैं। इसी पैसे की ताकत पर वे इतनी बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं।
वे अपनी सफाई में होटलों की कहानी सुना रहें हैं। देखकर भी हंसी आ रही थी। उत्तर प्रदेश के 2022 के चुनावों के दौरान यदि उन्होंने सभी होटलों में पूरे पैसे दिए हैं। वह सारा रिकॉर्ड सार्वजनिक कर दें। कहां कहा रूके। कितना बिल बना? उन्होंने आनलाइन पेमेंट की होगी। बिल की कॉपी सार्वजनिक कर दें। जिससे इस अफवाह को विराम मिले कि उनके होटलों की बुकिंग कोई और करता है। वे बता रहे हैं कि वे खुद अपने मोबाइल से पेमेंट करते हैं। यहां सवाल उठता है कि बात बात पर प्रमाण मांगने वाले अजीत अंजुम अपने मामले में प्रमाण क्यों नहीं देना चाहते?
अजीत अंजुम निजी टिप्पणियों पर इतने आहत हो गए हैं। उनके ही चैनल पर एक कथित किसान ने कहा था कि मोदी यदि हमारे बीच आ गया तो जिन्दा नहीं जाएगा। अजीत इस फूटेज को संपादित कर सकते थे लेकिन उन्होंने नहीं किया। आज तक इसे चलाने के लिए उन्होंने ना माफी मांगी और ना ही शर्मिन्दा हुए।
अजीत अंजुम के परिवार पर कोई टिप्पणी कर दे तो इतने नाराज हो जाते हैं कि राजेन्द्र यादव जैसे वरिष्ठ साहित्यकार के घर पहुंच जाते हैं और देश के प्रतिष्ठीत प्रकाशन संस्थान को प्रकाशित किताब के बीच से पन्ने निकालने तक को मजबूर कर देते हैं। जबकि प्रधानमंत्री मोदी के वैवाहिक जीवन पर उनके यू ट्यूब चैनल पर कोई आसानी से अनर्गल टिप्पणी करके जा सकता है। वे आलोचना तक नहीं करते। क्या अजीत अंजुम अपने वैवाहिक जीवन और परिवार के संबंध में कुछ अनर्गल बोलते हुए किसी को सुनकर सहज रह पाएंगे। यदि सामने वाला सारी बातें तथ्यात्मक तौर पर सही बोले तब भी। वे तो राजेन्द्र यादव जैसे वरिष्ठ साहित्यकार की हल्की सी टिप्पणी पर असहज हो गए थे। क्या था उन पृष्ठों में?
बिहार में प्रशंसक तो शाहबुद्दीन के भी लाखों थे। इसलिए 12,000 लोगों की टिप्पणियों के धोखे में मत आइए। वे इसे दिखाकर सहानुभूति बटोरना चाहते हैं, उनमें अधिकांश कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ही निकलेंगे। या फिर अभिसार शर्मा, रवीश पांडेय, अशोक पांडेय जैसे मोदी से नफरत करने वाले सवर्ण यू ट्यूबर। यह देखना दिलचस्प होगा कि 12000 कमेंट करने वालों में रवीश पांडेय—अशोक पांडेय जैसे सवर्ण कितने हैं और आदिवासी, दलित और पिछड़े समाज से कितने हैं?
अजीत अंजुम जो बातें अपने दर्शकों से कह रहे हैं, उसके प्रमाण वे क्यों नहीं प्रस्तुत कर रहे। यदि उनकी यू ट्यूब के अलावा कही और से कोई आमदनी नहीं हुई है, जिस बात पर दर्शक होने के नाते उनका विश्वास भी करना चाहता हूं लेकिन इसके लिए वे अपना आईटीआर सार्वजनिक क्यों नहीं कर देते। वे तो बिना प्रमाण के किसी बात पर विश्वास नहीं करते। फिर वे क्यों चाहते हैं कि उनके दर्शक अंधविश्वासी बने और उनकी कही बातों पर बिना किसी प्रमाण के विश्वास कर लें।