गुवाहाटी: वरिष्ठ पत्रकार और यूट्यूबर अभिसार शर्मा के खिलाफ असम की गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य आलोक बरूआ की शिकायत पर हुई, जिसमें शर्मा पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर सांप्रदायिक राजनीति का आरोप लगाने का दावा किया गया है। शर्मा ने अपने यूट्यूब चैनल पर असम सरकार की नीतियों, विशेषकर महाबल सीमेंट को 3000 बीघा जमीन आवंटन और मुसलमानों व मदरसों के खिलाफ कथित प्रचार की आलोचना की थी। शर्मा ने एक्स पर कहा, “यह एफआईआर बेमानी है, इसका जवाब वैधानिक रूप से दिया जाएगा।”
अभिसार शर्मा पहले भी विवादों में रहे हैं। 2023 में दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक मामले में उनसे पूछताछ की थी, जिसमें उन पर और न्यूजक्लिक पर चीन से अवैध फंडिंग के आरोप लगे थे। यूएपीए और आईपीसी की धाराओं के तहत जांच के दौरान उनके घर पर छापेमारी हुई, जिसमें लैपटॉप और मोबाइल जब्त किए गए। इसके अलावा, 2018 में उन पर और उनकी पत्नी सुमना सेन पर एनडीटीवी से जुड़े वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे, जिन्हें बाद में सीबीआई जांच में खारिज कर दिया गया।
शर्मा, जो अपनी कांग्रेस समर्थक छवि के लिए जाने जाते हैं, ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है। मामले की आगे की जांच जारी है।