अविमुक्तेश्वरानंद के बहाने बंटोगे तो कटोगे का मासूम मंज़र

image_1733311583.jpg

दयानंद पांडेय

प्रयागराज : अविमुक्तेश्वरानंद तो अपने मक़सद में फ़ौरी तौर पर क़ामयाब हो गए दिखते हैं l बताइए कि प्रयाग में आज उन की प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार दो पक्ष में बंट कर मार-पीट कर बैठे l पुलिस ने किसी तरह मामला संभाला l सोशल मीडिया पर सवर्ण लोगों में भी मार-काट मची हुई है l ख़ास कर ब्राह्मणों में ही आपस में तलवार तन गई है l बाभन , कुत्ता , हाथी / नहीं जाति के साथी ! का इस से बढ़िया उदाहरण नहीं दिखता l
योगी का सूत्र वाक्य बंटोगे तो कटोगे की ऐसी-तैसी हो गई है l समूचा हिंदू समाज भयंकर रूप से बंट चुका है l ऐसे जैसे सनातन के सल्तनत की चूल हिल गई हो l 2015 में इन्हीं अविमुक्तेश्वरानंद को काशी में पुलिस से बुरी तरह पिटवाने वाले अखिलेश यादव अब उन की रक्षा में सब से आगे खड़े हैं l कभी राहुल गांधी के हिंदू होने पर सवाल उठाने वाले अविमुक्तेश्वरानंद के साथ कांग्रेस भी समूची ताक़त से खड़ी हो गई है lबल्कि कांग्रेस और सपा में होड़ मची हुई है कि कौन ज़्यादा नज़दीक है अविमुक्तेश्वरानंद के l बस मायावती और ओवैसी की कमी रह गई है l कब वह भी या अन्य शेष लोग भी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ खड़े हो जाएं, कोई नहीं जानता l अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य हैं कि नहीं , यह विवाद पीछे हो गया है l बहुत पीछे l बंटोगे तो कटोगे का मासूम मंज़र मुँह बा कर उपस्थित है l

कांग्रेस और सपा का बढ़िया माहौल बन गया है l नवीन कुमार नबीन और पंकज चौधरी कैसे इस गड्ढे को पाटेंगे, पाट भी पाएंगे कि नहीं , यह देखना दिलचस्प होगा l क्यों कि इस बिंदु पर योगी का बुलडोजर , बुलडोज़ हो गया है l संभल और प्रयाग का फ़र्क़ है यह l तब और जब ब्राह्मणों के बीच का कांग्रेस और सपा का स्लीपर सेल सक्रिय हो चुका हो l यू जी सी क़ानून के तड़के ने बड़ी तीव्रता से इस मुद्दे को ज्वलनशील बना दिया है l स्वाभाविक होने का रंग भर दिया है l चटक रंग l चुटिया वाले बटुकों ने पहले पुलिस वालों का कालर पकड़ा , पुलिस को पीटा, बंद गेट खोल दिया फिर पुलिस ने उन को पीटा l चुटिया पकड़ कर, घसीट कर पीटा l यह ख़बर बन गई l लाल क़िले पर दिल्ली पुलिस की तरह पिटने के बजाय, प्रयाग में योगी पुलिस पीटने पर आमादा हो गई l बात बिगड़ गई l अब ऐसे नाज़ुक प्रसंग पर किसी भी पुलिस को अगर पिटना नहीं आया , पीटने लग गई तो पासा पलट गया है l मंज़र बंटोगे तो कटोगे में तब्दील हो गया है l

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top