बता दें कि विक्रांत सिंह और अपर्णा मल्लिक की शादी के सीन की शूटिंग सिवान जिला के ग्राम फुलपुरा में विपिन सिंह के घर पर की गई है, जो सात गाँव के मुखिया हैं और प्रोड्यूसर नवीन कुमार पाठक के परम मित्र हैं।
इस फ़िल्म की शूटिंग को लेकर विक्रांत सिंह ने कहा कि ‘फ़िल्म निर्माता नवीन कुमार पाठक और गोविंद गिरी दिल से बहुत बेहतरीन फ़िल्म बना रहे हैं और फ़िल्म की मेकिंग में कोई कमी नहीं कर रहे हैं। इस फ़िल्म में मेरी शादी के सीन में पाँच सौ के तादाद में पब्लिक का शामिल होना बहुत बड़ी बात है। ऐसे फ़िल्म निर्माता की फ़िल्म इंडस्ट्री को बहुत जरूरत है।’
गौरतलब है कि कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स, कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स बैनर के तले फ़िल्म निर्माता नवीन कुमार पाठक, गोविंद गिरी ने एक साल में पाँच भोजपुरी फ़िल्म बनाने का दावा किये हैं, जोकि यह वादा पूरा होता नजर आ रहा है। वे अपने होम प्रोडक्शन की निर्माणाधीन तीसरी फिल्म ‘बाबुल का घर प्यारा लगे’ की शूटिंग में दिल खोलकर खर्च रहें हैं और बिग लेबल पर फ़िल्म की मेकिंग कर रहें हैं। इस फिल्म के निर्माता नवीन कुमार पाठक व गोविंद गिरी हैं। सह निर्माता जीवा एंटरटेनमेंट (वैभव राय) हैं। बिग लेबल पर बन रही इस फ़िल्म के निर्देशक दीपक सिंह हैं, जो बहुत ही बेहतरीन मेकिंग कर रहे हैं। लेखक इन्द्रजीत कुमार, संगीतकार मुन्ना दूबे, साजन मिश्रा, डीओपी अयूब अली, डांस मास्टर सोनू प्रीतम, फाइट मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर अजय तिवारी, प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज पांडेय, लोकल प्रोडक्शन विशाल पांडेय, अशोक गिरी, टिंकू तिवारी, प्रोडक्शन मैनेजर धीरज गुप्ता, विनायक, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म के मुख्य भूमिका में विक्रांत सिंह राजपूत, अपर्णा मालिक, नेहा तिवारी, विनोद मिश्रा, वैभव राय, श्रद्धा नवल, मंतोष सिंह, बबलू खान, बबिता पासवान, जूही पांडेय, प्रिया वर्मा, विवेक शुक्ला, डॉ. संदीप सिंह, अशोक गिरी आदि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।
Vikrant Singh Rajpoot Vaibhav Rai Bablu Khan Bablu Khan Vinod Mishra Deepak Singh @followers Following Love