सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। डिबेट में मौलाना साजिद रशीदी ने फिल्म के कथानक और इसके पीछे की मंशा पर सवाल उठाए, जिसके जवाब में प्रीति झिंगियानी ने तीखे तर्कों के साथ उनकी बातों का खंडन किया।
‘उदयपुर फाइल्स’ एक संवेदनशील विषय पर आधारित फिल्म है, जिसे लेकर समाज में पहले से ही बहस छिड़ी हुई है। डिबेट के दौरान मौलाना साजिद ने फिल्म को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला करार दिया, जबकि प्रीति ने इसे एक सच्ची घटना पर आधारित और जागरूकता फैलाने वाली कृति बताया। दोनों के बीच तीखी नोकझोंक तब और बढ़ गई, जब साजिद ने व्यक्तिगत टिप्पणियां कीं, जिसका प्रीति ने करारा जवाब दिया। प्रीति ने मौलाना पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया और दर्शकों से तालियां बटोरीं।
विद्यानाथ झा ने इस डिबेट को संतुलित रखने की कोशिश की, लेकिन मौलाना की आक्रामक शैली और प्रीति की बेबाकी ने इसे और रोचक बना दिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रीति की निडरता की तारीफ की, जबकि कुछ ने मौलाना के तर्कों को भी सराहा। यह डिबेट न केवल ‘उदयपुर फाइल्स’ की चर्चा को और बढ़ा रहा है, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर खुली बहस की जरूरत को भी रेखांकित कर रहा है।