सिने टॉकीज के तीन दिवसीय महोत्सव का आज पोस्टर लॉंच करेंगे बोनी कपूर

16dl_m_471_16042024_1.jpg

हर दो साल में एक बार होता है संस्कार भारती द्वारा आयोजित सिने टॉकीज महोत्सव, हिन्दी और मराठी फ़िल्मों की इंडस्ट्री के लिए मशहूर शहर मुंबई में इस आयोजन का इंतज़ार ना केवल फ़िल्मी दुनियाँ के दिग्गज करते हैं बल्कि सिनेमा प्रेमी और एक्टिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, डायरेक्शन, सिनेमेटोग्राफ़ी आदि सिने विधाओं से जुड़े छात्र छात्राएँ भी करते हैं. दिसंबर 2024 में होने वाले इस महोत्सव का पोस्टर लॉंच आज शाम मुंबई में प्रख्यात निर्माता निर्देशक बोनी कपूर के कर कमलों से होगा.

दिलचस्प बात है कि ये महोत्सव मशहूर निर्माता निर्देशक सुभाष घई के मीडिया और एक्टिंग स्कूल ह्विस्टलिंग वुड्स में होने जा रहा है, जो फ़िल्म सिटी गोरेगाँव मुंबई में है. सिने टॉकीज महोत्सव तीन दिन का होगा और इसकी तारीख़ें हैं 12, 13 और 14 दिसंबर.

पिछली बार ये महोत्सव 2022 में मुंबई यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया था, जिसकी थीं आजादी के अमृत महोत्सव पर रखी गई थी, इस कार्यक्रम में वी विजयेंद्र प्रसाद, सुभाष घई, मधुर भंडारकर, ओम राउत, प्रसून जोशी, अनु मलिक, मनोज मुंतशिर, सुदीप्तो सेन, अक्षय परिजा, नीतीश भारद्वाज और विष्णु शर्मा जैसे निर्देशक, लेखक, गीतकार, संगीतकार और फ़िल्म समीक्षकों ने अलग अलग सत्रों को संबोधित किया था.

संस्कार भारती एक ऐसा संगठन है जो पिछले कई दशकों से भारतीय कला, ललित कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है. संस्कार भारती की इस कला यात्रा में भाऊराव देवरस, हरिभाऊ वाकणकर, नानाजी देशमुख, माधवराव देवले और बाबा योगेंद्र जैसे कई मनीषियों का योगदान रहा है.

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top