पटना पुलिस की विशेष टीम ने कांग्रेस पार्टी के उस नेता को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। बताया जा रहा है कि ये नेता पिछले कुछ दिनों से फरार थे और पुलिस इनकी तलाश में थी।
ज्ञात हो कि 21 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आरजेडी की ओर से बिहार बंद का आह्वान किया गया था। पटना में हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता आशुतोष शर्मा भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे। डाक बंगला चौराहे पर उनकी झड़प प्रदर्शन को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों से हो गई। उन्होंने पत्रकारों को कवर करने से रोकने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर कांग्रेस नेता न केवल मारपीट करने पर उतारू हो गए, बल्कि वहां मौजूद असामाजिक तत्वों को भी मारपीट के लिए उकसाने लगे।
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कई पत्रकारों के साथ मारपीट की, जिसमें ‘रिपब्लिक टीवी’ के सीनियर एडिटर प्रकाश कुमार, कैमरामैन सूरज, ‘दैनिक जागरण’ के फोटोग्राफर दिनेश कुमार और फोटोग्राफर मोहन शर्मा घायल हो गए थे। इस घटना के दौरान पत्रकारों के कैमरे, मोबाइल समेत अन्य उपकरणों को भी तोड़ डाला गया था।
मारपीट की यह घटना कैमरे में भी कैद हो गई, जिसके बाद इसकी निंदा न केवल सरकार ने, बल्कि कई विपक्षी दलों ने भी की। पुलिस के आला अफसरों के निर्देश पर कोतवाली थाने में आशुतोष शर्मा और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया, जिसके बाद से ही वे फरार थे।
बुधवार को पटना पुलिस की विशेष टीम ने कोतवाली थाने के सहयोग से इसी मामले में आशुतोष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आशुतोष शर्मा को पटना पुलिस ने रंगदारी सेल में रखा है। जल्द ही उन्हें कोर्ट ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि आशुतोष पटना जिला ग्रामीण कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष हैं।