दिल्ली में आयोजित हो रहा भोजपुरी मगही समागम, वीर कुंवर सिंह की लोक गाथा का होगा मंचन

3-18.jpeg

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित कॉन्सटीट्यूशन क्लब में 30 सितंबर (सोमवार) को ऑरो मीरा मीडिया संस्थान और केबी न्यूज भोजपुरी मगही समागम का आयोजन कर रही है। फाउंडर और मैनेजिंग एडिटर गोविंदा मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का लगातार दूसरे वर्ष आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि भोजपुरी में अपसंस्कृति के प्रचलन से दूर लोक गायन औऱ लोक कलाकार को इस मंच के माध्यम से मौका दिया जाएगा। मगध की सांस्कृतिक विरासत को इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पहुंचाने की य़ोजना है। बिहार के शाहाबाद इलाके के वीर कुंवर सिंह के सम्मान में लोकगाथा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छपरा के रहने वाले उदय सिंह जी और उनकी टीम अपनी प्रस्तुति देगी।

इसके अलावा मगध की विलुप्त सांस्कृतिक विरासत चौक चंदी पर मंचीय प्रस्तुति होगी। भोजपुरी और मगही भाषा में कविता पाठ होगा। कार्यक्रम के दौरान अकादमिक जगत के दिग्गज और वरिष्ठ पत्रकार डिजिटल यूग में भाषायी पत्रकारिता की प्रासंगिकता विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम को दौरान बिहार-उत्तर प्रदेश और दिल्ली के भोजपुरी मगही भाषी लोगों की बड़ी संख्या में मौजूदगी होगी। इस कार्यक्रम में आगम अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष औऱ राज्यसभा सांसद मनन मिश्र, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, संजय पासवान, वरिष्ठ पत्रकार केजी सुरेश, बिहार विधान परिषद के सदस्य श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ अशोक कुमार मिश्रा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानवर्धन मिश्र शामिल हैं।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविद् पंडित राजेंद्र प्रसाद मिश्र के नाम पर संजय कुमार और बिहार के दिग्गज पत्रकार रामजी मिश्र मनोहर की स्मृति में पत्रकार ब्रजेश पाठक को सम्मानित किया जाएगा। आपको बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन करने वाले गोविंदा मिश्रा भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र रहे हैं। पूर्व में वे जी न्यूज और न्यूज 18 डिजिटल से जुड़े रहे हैं। उनका मानना है कि जनसरोकार, जनहित और लोकहित-संस्कृति की बातों पर मीडिया के ज्यादातर हिस्सों का ध्यान नहीं है। इस कमी को दूर करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। किसानों के बड़े मुद्दे इंद्रपूरी जलाशय परियोजना को भी मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जगह दी जा रही है। केबी न्यूज पिछले चार वर्षों से बिहार के शाहाबाद और मगध इलाके में वीडियो और डिजिटल कंटेट के माध्यम से विश्वसनीय खबरों को आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top