नई दिल्ली: दिल्ली के बंगाली समाज ने दुर्गा पूजा विसर्जन से संबंधित समस्याओं को लेकर माननीय कैबिनेट मंत्री (PWD, विधायी मामले और जल) साहिब सिंह वर्मा से मुलाकात की। भारतीय जनता पार्टी (बंगाली प्रकोष्ठ, दिल्ली प्रदेश) के सहसंयोजक अरुण मुखर्जी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मंत्री जी को विसर्जन के दौरान आने वाली परेशानियों से अवगत कराया।
बंगाली समाज ने बताया कि विसर्जन की प्रक्रिया में लंबे समय से व्यवधान उत्पन्न हो रहे हैं, जो 27 साल पुरानी मांग का हिस्सा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंत्री श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने आश्वासन दिया कि आईटीओ के पास स्थित घाट पर माता दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाएगी।
इस मुलाकात में बंगाली समाज ने इस पहल के लिए मंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। अरुण मुखर्जी ने कहा, “यह बंगाली समाज के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। हम माननीय मंत्री प्रवेश वर्मा के प्रति आभारी हैं, जिनके प्रयासों से यह मांग पूरी हुई।” इस आश्वासन से दिल्ली के बंगाली समुदाय में उत्साह का माहौल है।