दिल्ली में श्री अरविंद पर विमर्श कार्यक्रम आयोजित

2-27.jpeg

गोविन्द मिश्र 
दिल्ली : राजधानी दिल्ली के कॉन्सटिट्यूशन क्लब में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ऑरो मीरा मीडिया और केबी न्यूज ने विभाजन की विभिषिका और अखंड भारतः श्री अरविंद के संदेश के 15 अगस्त के संदेश के आलोक में एक विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्य़क्ष पद्मश्री राम बहादूर राय जी ने कहा कि श्री अरविंद का संदेश आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने याद दिलाया कि 1942 के क्रिप्श मिशन के दिए श्री अरविंद के विचारों को अगर तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व स्वीकार लेती तो भारत का विभाजन और उसकी त्रादसी से बचा जा सकता था।
उन्होंने आयोजकों को कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता राष्ट्रीय नाट्य अकादमी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री भरत गुप्त जी ने श्री अरविंद के विचारों की प्रासंगिकता पर अपनी राय रखी। विमर्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और शिक्षाविद् इंडिया हैबिटेट सेंटर के डायरेक्टर श्री केजी सुरेश सर ने की। उन्होंने कहा कि आजादी के बहुत सारे नायकों को भुला दिया गया। हम अपने नायकों और संस्कृति को याद करके ही भारत को बचा सकते हैं। इंडोनेशिया की संस्कृति में प्रार्थना पद्धति बदलने के बावजूद अपने पूर्वजों को याद किया जा रहा है। उन्होंने श्री अरविंद और स्वामी विवेकानंद के विचारों पर अपनी महत्वपूर्ण राय रखी। कार्यक्रम के दौरान मानव मंदिर मिशन के ट्रस्टी और न्यासी पुज्यनीय महाराज रुप चंद जी महाराज के शिष्य श्री अरुण योगी जी ने विभाजन के कारण भारत की संस्कृति और धर्म पर हो रहे प्रभाव पर अपनी राय रखी। पड़ौसी देश में किस तरह वैमनस्व के साथ उन्हें धार्मिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव आलोक कुमार मिश्र ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ऑरो मीरा मीडिया के संस्थापक पत्रकार गोविंदा मिश्रा ने कहा कि यह दिन उन असंख्य लोगों को स्मरण करने का दिन है। जिन्होंने उस हिंसा में अपना जीवन, घर और आशाएं खो दीं। इस दौरान श्री अरविंद के जीवन औऱ विभाजन विभिषिका से जुड़े फोटो की प्रदर्शनी भी लगी थी। स्मारिका का विमोचन आगत अतिथियों ने किया था। कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान की रहने वाली हिन्दू शरणार्थी फूलवंती ने भक्ति गीत की प्रस्तुति की। जिसकी उपस्थित लोगों ने काफी सराहना की। मंच संचालन दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती कॉलेज की प्राध्यापिका प्रियंका चौरासे ने की। धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी सय्यद अहसान ने किया।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top