समीर कौशिक
मध्यप्रदेश, झाबुआ की बेटी क्रिया शर्मा गुलमर्ग, कश्मीर में आयोजित खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2021 में मध्यप्रदेश का दूसरी बार प्रतिनिधित्व कर इस राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में 5वी रैंक प्राप्त की, ख़ास बात यह है कि कु. क्रिया को कोरोना हुआ था, वह केवल योग व संतुलित आहार से स्वस्थ होकर खेलो इंडिया में भाग लेने पहुँची केवल 1 माह के अभ्यास से उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। इसके साथ ही झाबुआ के लिए ही नहीं अपितु सम्पूर्ण प्रदेश के लिये गर्व की बात है कि केंद्रीय खेल मंत्री मा. किरण रिजिजु ने इनका फ़ोटो अपनी वॉल पर भी पोस्ट किया है। इस अवसर पर क्रिया ने कहा कि आज मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानती हुँ कि भारत का शीश कहे जाने वाले कश्मीर में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयजन हुआ और मध्यप्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व करने का सुवसर मुझे प्राप्त हुआ। यह प्रधानमंत्री मोदी जी के दृढ़ संकल्प व ऐतिहासिक निर्णय का ही परिणाम है कि आज हम यहाँ कश्मीर में सुरक्षित महसूस करते हुए विश्वस्तरीय खेलों में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। खेलो इंडिया जैसे आयोजनों के लिए भी मैं प्रधानमंत्री जी को कृतज्ञता ज्ञापित करती हुँ। अंत में बस इतना ही कहना चाहूँगी कि “पाँव मिले चलने के ख़ातिर पाँव पसारे मत बैठो, आगे-आगे बढ़ना है तो हिम्मत हारे मत बैठो।”