वाराणसी में आज जी-20 के संस्कृति मंत्रियों की बैठक हो रही है। भारत के जी-20 संस्कृति कार्य समूह की सभी पिछली बैठकों और चर्चाओं की इस समापन बैठक में केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी हिस्सा लेंगे। इस दौरान ‘जी20 कल्चर: शेपिंग द ग्लोबल नैरेटिव फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ’ विषय पर हुए विभिन्न सेमिनारों में विशेषज्ञों की सिफारिशों पर एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।
भारत की जी-20 अध्यक्षता के अंतर्गत संस्कृति सभी को एकजुट करती है विषय पर हॉलमार्क अभियान की यात्रा को प्रदर्शित करने वाली एक विशेष डाक टिकट भी जारी की जाएगी।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि वाराणसी संस्कृति बैठकों ने सांस्कृतिक क्षेत्र से संबंधित बहुआयामी वैश्विक संबंधों पर चर्चा का विशिष्ट अवसर प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि 2014 से अब तक 4 सौ से अधिक पुरावशेषों को पुनः भारत लाया गया है। इस अवसर पर संस्कृति राज्य मंत्री सुश्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता देश और विशेष रूप से वाराणसी के सांस्कृतिक परिवेश को चित्रपट के रूप में प्रस्तुत करती है, यूनेस्को ने वाराणसी शहर को विरासत शहर के रूप में चिन्हित किया गया है।