आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए भारतीय नौसेना ने विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिताओं को राष्ट्रीय स्तर की स्कूल क्विज प्रतियोगिता ‘द इंडियन नेवी क्विज़’ (थिंक) में बदल दिया था। इस वर्ष G20 की अध्यक्षता संभालने पर भारत के लिए यह एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम बन गया, इसलिए इसका नाम बदलकर ‘G20 थिंक’ कर दिया गया।
राष्ट्रीय राउंड के पूरा होने पर सभी फाइनलिस्टों में से दो सर्वश्रेष्ठ क्विजर्स को अंतरराष्ट्रीय दौर में ‘टीम इंडिया’ का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना जाएगा। G20 थिंक के अंतरराष्ट्रीय दौर में दुनियाभर से युवा और प्रतिभाशाली दिमागों का प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा। इस दौर में G20 देशों की टीमें और 9 अन्य देशों के विशेष आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे। प्रत्येक टीम में दो छात्र शामिल होंगे। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों को इस दौरान भारत की विविध विरासत और संस्कृति का अनुभव करने का अवसर मिलेगा। इन सभी को देश के विभिन्न लोकप्रिय पर्यटक स्थलों और प्रतिष्ठित स्थलों पर ले जाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर का फाइनल 22 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित होगा।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद एक दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाले एक कार्यक्रम के साथ ही ‘जी-20 थिंक’ की शृंखला का समापन होगा। इसी दिन भारत अगले G20 शिखर सम्मेलन की कमान ब्राजील को सौंपेगा। दरअसल, विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों के युवाओं को एक साथ लाकर उन्हें ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना में स्थायी मित्रता बनाने में सक्षम बनाने के लिए क्विज जी-20 थिंक की अवधारणा रखी गई थी।