ऐनिमेशन में रूचि रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर

115-scaled.jpg

गौरव पंडित

देश के विकास में डिजिटलिकरण का बहुत ही अहम योगदान है जिसने लोगों के जीवन को काफी हद तक सुगम बनाया है। डिजिटलिकरण के इस दौर को और बढ़ाने तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को आधार मनाते हुए,देश के युवाओं को डिजिटल बनाने के लिए इण्डियन स्कूल आफ सिनेमेटिक आर्टस (ISCA) ने शक्ति फाउण्डेशन  और इफ्को टोकियों जैसी नामी कम्पनियों के सहयोग से ऐनिमेशन को अपना केरियर बनाने वाले और इसमे रूचि रखने वालों के लिए विशेष कोर्सेज को ओर्गनाइज किया है। जिसमें स्टूडेंटस के साथ-साथ अन्य व्यवसायों से जुडे लोग भी इन कोर्सेज को कर सकते है। इफ्को टोकियों के सहयोग तथा शक्ति फाउण्डेशन  द्वारा संचालित इण्डियन स्कूल आफ सिनेमेटिक आर्टस (ISCA) का प्लॉट नंबर 67, फर्स्ट फ्लोर, सेवक पार्क, उत्तम नगर,दिल्ली-110059, (गेट नंबर 2 द्वारका मोर मेट्रो स्टेशन के सामने) में उद्धाटन करते हुए मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय राज्य मंत्री, परषोत्तम रूपाला,कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार ने कहा कि शक्ति फाउंडेशन का ये कदम बहुत ही सराहनीय है जिन कोर्सेज को मार्केट में बहुत ही महंगे दामों पर कराया जाता है और जो आम जन की पहुंच से दूर माने जाते हैं उन्ही कोर्सेज को शक्ति फाउंडेशन बहुत ही कम या यू कहें की बहुत ही मामूली खर्चों पर इन कोर्सेज को करा रही है मुझे लगता है कि क्षेत्र की जनता को इसका लाभ लेना चाहिए। ये हमारे देश के विकास में एक ओर कदम होगा।
शक्ति फांउडेशन की संचालिका श्रीमती रंजना देब ने इस अवसर पर कहा कि ये एक मौका है उन लोगों के लिए जो ऐनिमेशन के ऐसे महंगे कोर्सेज को करने या अपने बच्चों को कराने की सोच भी नहीं सकते थे वे भी इण्डियन स्कूल आफ सिनेमेटिक आर्टस (ISCA) के माध्यम से संचालित विभिन्न कोर्सेज अपने बच्चों को करा सकते है। इस अवसर पर इफ्को टोकियों कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार तथा फाइनेन्सियल एडवाइजर हरि ओम सूरी,क्षेत्र के बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top