स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय अधिकारी सह-संगठक और प्रचारक सतीशजी एवं गुजरात प्रदेश संगठक मनोहरजी की उपस्थिति में स्वदेशी जागरण मंच के गुजरात प्रदेश के प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन ए.एम.ए, अहमदाबाद में हुआ।
स्वदेशी जागरण मंच एक आर्थिक संगठन है, जो स्वदेशी विचार और जीवन पद्धति विकास के लिए जागरूकता फैलाता है। विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग उद्यमिता ही है इसी लक्ष्य से स्वावलंबी भारत अभियान देश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने हेतु ठोस कदम उठाने के लिए एक महत्वपूर्ण सामूहिक पहल है l वर्तमान समय में आत्मनिर्भरता की आवश्यकता पर युवाओं की मानसिकता बदलने और उन्हें रोजगार प्रदाता बनाने के उद्देश्य से स्वावलंबी भारत अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है।
इस बैठक में गुजरात और सौराष्ट्र प्रांत के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुजरात प्रदेश के संयोजक हसमुखभाई ठाकरने डॉ. मयुरभाई जोशी की स्वावलंबी भारत अभियान के गुजरात प्रदेश के मुख्य संरक्षक और गुजरात प्रांत के सह संयोजक मनसुखभाई पटेल और सौराष्ट्र प्रांत के संयोजक यशभाई जसाणी ने विभिन्न दायित्वों की घोषणा की गई।
स्वावलंबी भारत अभियान के मुख्य संरक्षक के रूप में डॉ. मयुरभाई जोशी गुजरात प्रदेश के गुजरात प्रांत, सौराष्ट्र प्रांत और दीव, दमन और दादरा नगर हवेली के विभिन्न दायित्ववान कार्यकर्ता के साथ मिलकर जिला स्वावलंबन केंद्रों के माध्यम से युवाओं को स्वावलंबन की ओर प्रोत्साहित करके व्यवसाय स्थापित करने और चलाने के लिए कौशल विकास तथा अन्य सहयता उपलब्ध करने हेतु विभिन्न लोगों को जोड़कर सक्रिय रूप से कार्य करेंगे।