बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सिविल सोसाइटी ऑफ़ दिल्ली द्वारा दिल्ली के सभी जिलों में प्रदर्शन कर जिलाधिकारियों को दिया गया ज्ञापन

1-2-2.jpeg

नई दिल्ली – बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए सिविल सोसाइटी ऑफ़ दिल्ली द्वारा सोमवार 9 दिसंबर 2024 को दिल्ली के सभी जिलों में प्रदर्शन किया गया तथा बाद में जिलाधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

बांग्लादेश में हिन्दुओं एवं अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार एवं मानवाधिकार हनन के विरोध में सभी जिलों में आज आयोजित प्रदर्शन के बाद सिविल सोसाइटी ऑफ़ दिल्ली तथा 200 से अधिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों द्वारा मंगलवार 10 दिसंबर 2024 को बांग्लादेश दूतावास पर एक बड़े विरोध मार्च का आयोजन किया जा रहा है।

इन विरोध प्रदर्शनों का उद्देश्य हिंदू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा और उत्पीड़न की ओर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित करना है।

विभिन्न जिलाधिकारियों को सौंपे गए ज्ञापन में यह मांग किया गया कि:
1. अल्पसंख्यकों की सुरक्षा: अंतरराष्ट्रीय संधियों और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुरूप मानवाधिकारों को लागू करना।
2. नरसंहार का अंत: हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ लक्षित हिंसा को तुरंत रोकना।
3. धार्मिक नेताओं की रिहाई: इस्कॉन संन्यासी पूज्य श्री चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कैद से रिहा करना।
4. वैश्विक एकजुटता: अपराधियों को जवाबदेह ठहराने और पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाना।
5. धार्मिक सहिष्णुता का प्रचार: बांग्लादेश में सभी धार्मिक समुदायों के बीच सौहार्द और सह-अस्तित्व की वकालत करना।

सिविल सोसाइटी ऑफ़ दिल्ली द्वारा डीएम शाहदरा एवं डीएम नार्थ ईस्ट दोनों को बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हों रहे अत्याचार व नरसंहार के विरुद्ध एक ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में संत समाज, मोहल्ला सुधार समिति, मंदिर समिति, जाति बिरादरी प्रमुख, एन जी ओ, इस्कॉन व अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बहनों ने भी भाग लिया।

सिविल सोसाइटी ऑफ़ दिल्ली के तत्वधान में SDM रामपुरा श्री योगेश यादव जी को बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में ज्ञापन दिया गया। इसमें अलग-अलग स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। SDM साहब के माध्यम से इस विषय पर भारत सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया गया तथा बांग्लादेश में हो रही हिंसा का तुरंत समाधान के लिए भारत सरकार की तुरंत प्रतिक्रिया हेतु ज्ञापन दिया।

नरेला ज़िला के निवासी एंव सिविल सोसाइटी ऑफ़ दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने अलीपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और विरोध प्रदर्शन के पश्चात एक ज्ञापन जिलाधिकारी श्री यश चौधरी जी को सौंपा।

सिविल सोसाइटी ऑफ दिल्ली के सैकड़ों कार्यकर्ता ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सरकार से इसे रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन दक्षिण पश्चिम जिला के जिलाधिकारी को कापसहेड़ा स्थित कार्यालय में जाकर सौंपा। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों के कार्यकर्ता, महिला और पुरुष सम्मिलित हुए।

सिविल सोसाइटी ऑफ दिल्ली के तत्वावधान में 9 सामजिक संस्थानों के पदाधिकारियों के द्वारा मध्य जिला के जिलाधिकारी को बांग्लादेश में हिन्दुओ पर अत्याचार के विरुद्ध ज्ञापन दिया गया।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top