अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद-आईसीसी बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। मीडिया की खबरों के अनुसार, आईसीसी की कल हुई बैठक में यह पाया गया कि श्रीलंका क्रिकेट ने सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का उल्लंघन किया है।
बोर्ड ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड स्वायत्त तरीक़े से काम नहीं कर पा रहा है और क्रिकेट के प्रबंधन, विनियमन और प्रशासन में सरकारी हस्तक्षेप किया जा रहा है जो नियमों का उल्लंघन है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी बोर्ड निलम्बन की शर्तें जल्दी ही तय करेगा।
आईसीसी ने अपने बयान में आगे कहा है कि, ‘निलंबन की शर्तें आईसीसी बोर्ड द्वारा उचित समय पर तय की जाएंगी.’ गौरतलब है कि ये निलंबन तत्काल प्रभाव के साथ लागू हो गया है । आईसीसी बोर्ड की अगली मीटिंग 21 नवंबर को होगी।
इसके बाद आगे की कार्रवाई साफ होने की उम्मीद है । श्रीलंका जनवरी-फरवरी 2024 को U-19 वर्ल्ड कप को होस्ट करेगा। आपको बता दें कि श्रीलंका ने विश्वकप में अपने सभी खेल लिए हैं। श्रीलंका को नौ मुकाबले में से केवल दो मैचों में जीत मिली है। चार अंक के साथ टीम नौवें नंबर पर है।