रेलवे सुरक्षा बल ने भारतीय रेलवे के टिकट बुकिंग साइट IRCTC को हैक करने के आरोप में दिल्ली के मोइनुद्दीन चिश्ती को गिरफ्तार किया है। चिश्ती पर आरोप है कि उसने तत्काल कोटा के तहत ट्रेन की बर्थ को अनुचित तरीके से आरक्षित करने के लिए इस प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग किया। अवैध रूप से प्राप्त इन टिकटों को यात्रियों को ऊंचे दामों पर बेचा जाता था।
उत्तर प्रदेश के दादरी का रहने वाला मोइनुद्दीन चिश्ती ग्रेटर नोएडा में रेलवे टिकट बुकिंग का दुकान चलाता था। वह बीते 2 साल से अवैध रूप से टिकट बुक करने का काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि कैसे उसने IRCTC का गलत तरीके से इस्तेमाल किया।
चिश्ती की हरकतें भारतीय रेलवे के कई नियमों का उल्लंघन करती हैं। IRCTC एजेंटों की तरफ से टिकट बुकिंग के लिए अलग सॉफ्टवेयर का उपयोग करने पर प्रतिबंध है। इन एजेंटों को विशेष रूप से आधिकारिक IRCTC खातों का उपयोग करना होता है। चिश्ती ने फर्जी नामों से टिकट बुक किए और फिर उन्हें भारतीय होम रेलवे अधिनियम 1989 का उल्लंघन करते हुए अपंजीकृत यात्रियों को वितरित किया।