क्रिकेट में भारत ने कल रात डबलिन में दूसरे टी20 मैच में मेजबान आयरलैंड को 33 रनों से हरा दिया। भारत ने जीत के लिए आयरलैंड को 186 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने आयरलैंड को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन पर समेट दिया। रितुराज गायकवाड़ के 58 रन और संजु सैमसन के 40 रनों की मदद से भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। आयरलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया।
भारत के दो विकेट 35 रन पर गिर गए थे जिसके बाद सैमसन और गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी करके भारत को 12वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया । एशिया कप के लिये भारतीय टीम का चयन सोमवार को होना है और ऐसे में सैमसन ने शानदार पारी खेलकर अपना दावा भी पेश किया है ।
इस जीत के साथ भारत तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त ले चुका है। पहले टी 20 मैच में भारत ने डक वर्थ लुईस प्रणाली के जरिए आयरलैंड को 2 रन से हराया। श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे बुधवार 23 अगस्त को डबलिन में ही खेला जायेगा।