ग्रेटर नोएडा, 13 दिसम्बर, 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा दिनांक 09 दिसम्बर से 13 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित 13वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप-2024 का समापन समारोह आज ग्रेटर नोएडा स्थित 39वीं बटालियन आईटीबीपी परिसर में किया गया। इस अवसर पर श्री आर०ए० चन्द्र शेखर, विशेष निदेशक, आसूचना ब्यूरो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
श्री आर०ए० चन्द्र शेखर ने इस चैंपियनशिप के सफल समापन के लिए आईटीबीपी, अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड, सभी प्रतिभागियों, विभिन्न राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जूरी को बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस चैंपियनशिप के बाद नई प्रतिभाएं सामने आएंगी जो निश्चित ही एक दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रौशन करेंगी।
श्री आर०ए० चन्द्र शेखर ने पुलिस बलों का आभार व्यक्त किया और 13वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप के सफलतापूर्वक आयोजन और आकर्षक समापन समारोह के लिए सभी को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि देश के पुलिस बलों का तीरंदाजी के खेल में एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। मुझे विश्वास है कि हमारे पुलिस बलों के सर्वश्रेष्ठ तीरंदाजों को इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर मिला, जिसके चलते आप देश के युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने में अवश्य ही सफल रहे होंगे। चाहे वह आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों का सामना करना हो या फिर विभिन्न मिशनों के माध्यम से मानवता की सेवा करना हो, आप अपनी प्रतिबद्धता और अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सदैव प्रशंसा के पात्र रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आप इसी प्रकार अपना काम जारी रखेंगे और भविष्य में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे।
श्री आर०ए० चन्द्र शेखर ने चैंपियनशिप के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाली सभी टीमों और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी तथा इस चैंपियनशिप के शानदार आयोजन के लिए आईटीबीपी की सराहना की।
श्री निर्भय सिंह, आईजी (प्रशिक्षण), महानिदेशालय, आईटीबीपी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और चैंपियनशिप के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी इस तरह की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, फोर्स ऑल इंडिया पुलिस चैंपियनशिप का आयोजन करती रहेगी।
श्री आनन्द सिंह यर्सों, डीआईजी, क्षे०मु०(दिल्ली), आईटीबीपी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस चैंपियनशिप में कुल 24 केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राज्य पुलिस बलों और संघ राज्य पुलिस बलों के 189 पुरूष एवं 132 महिला सहित कुल 321 प्रतिभागियों, 18 टीम मैनेजरों, 24 कोचों और 13 तकनीकी सदस्यों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। कुल 174 पदकों के लिए 37 मुकाबले आयोजित किए गए। इस चैंपियनशिप में कुल 58 स्वर्ण, 58 रजत और 58 कांस्य पदकों के लिए मुकाबले हुए।
पुरुष वर्ग में आईटीबीपी ओवरऑल चैम्पियन, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वितीय स्थान पर एवं असम राईफल्स तृतीय स्थान पर रही।
महिला वर्ग में सीमा सुरक्षा बल ओवरऑल चैम्पियन, आईटीबीपी द्वितीय स्थान पर एवं असम राईफल्स तृतीय स्थान पर रही।
श्री आर०ए० चन्द्र शेखर, विशेष निदेशक, आसूचना ब्यूरो, श्री अब्दुल गनी मीर, अपर महानिदेशक मुख्यालय, आईटीबीपी, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राज्य पुलिस बलों, संघ राज्य पुलिस बलों के अधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे।