मानहानि के मामले में अदालत ने एक पत्रकार को सजा सुनाई है। पत्रकार पर जुर्माना भी लगाया गया है। मामला नेपाल के काठमांडो का है। पत्रकार पर नाबालिग लड़की के साथ रेप की खबर को सनसनीखेज तरीके से और तोड़-मरोड़कर छापने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खेम भंडारी नामक यह पत्रकार एक अखबार से जुड़ा हुआ है। नेपाल में कंचनपुर जिला अदालत ने उसे सांकेतिक रूप से एक घंटे जेल की सजा सुनाई और एक रुपए का जुर्माना लगाया।
अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए खेम भंडारी ने कहा कि उसने ऐसा कुछ भी गलत नहीं किया है। अदालत के फैसले के बाद पुलिस ने पत्रकार को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया। एक घंटे बाद सजा की अवधि पूरी होने पर भंडारी को जुर्माना राशि अदा करने के बाद छोड़ दिया गया।
ज्ञात हो कि पिछले साल कंचनपुर जिले में 13 वर्षीय लड़की को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई थी। भंडारी को इसी मामले की खबर को सनसनीखेज तरीके से और तोड़-मरोड़कर छापने के लिए यह सजा सुनाई गई।