कश्मीर पर एक नई किताब – द अनफिल्टर्ड ट्रूथ का विमोचन

unnamed-5.jpg

नई दिल्ली: जाने माने लेखक और जर्नलिस्ट बशीर असद द्वारा लिखी गई पुस्तक कश्मीर द अनफिल्टर्ड ट्रूथ का विमोचन सोमवार को पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और आरजेडी सांसद मनोज के झा की उपस्थिति में किया गया। कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद मौजूदा आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक परिवेश को गहन अध्ययन के बाद पुस्तक को तमाम साक्ष्यों सहित लिखा गया है। इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में सिंगापुर सहित कई देशों के राजनयिक भी उपस्थित थे।

पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पास कश्मीर पर अधिक स्पष्ट निर्णय देने का बेहतर मौका था, संघीय शासन की जगह कश्मीर को पूर्णय राज्य का दर्जा देने की पैरवी करते हुए सलमान खुर्शीद ने पुस्तक के तथ्यों की तारिफ की। आरजेडी सांसद मनोज के झा ने कहा कि अकसर लोग कहते है कश्मीर हमारा है जबकि यह कहा जाना चाहिए के कश्मीरी हमारे हैं, उन्होंने कहा कि कश्मीर की बात कश्मीर के अलावा बाकी सभी राज्यों में होती है, लेकिन राजनीतिक उद्देश्य के लिए।

लेखक और पत्रकार बशीर असद ने कश्मीर द अनफिल्टर्ड ट्रूथ पर बोलते हुए कि पुस्तक में काफी पहलूओं को शामिल किया गया, वर्तमान सरकार और पूर्व के संदर्भ के साथ पुस्तक में पहलगाम घटना का भी जिक्र है। मालूम हो कि पुस्तक कश्मीर द अलफिल्टर्ड ट्रूथ के अलावा एक अन्य फिक्शन हाउस विदआउट विटनेश का भी विमोचन किया गया, जिसकी कहानी भी कश्मीर और कश्मीरियत के इर्द गिर्द घुमती है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top