जम्मू कश्मीर में मौसम के करवट लेने के साथ ही आतंकवादियों ने अपने नापाक साजिशों को अंजाम तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। इस बीच, सीमा पर तैनात सेना के जवान आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार भी हैं। सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। वहीं सुरक्षाबलों को अंदेशा है कि कुछ और आतंकवादी जंगल क्षेत्र में छिपे हो सकते हैं। उन्होंने सफल ऑपरेशन के लिए सुरक्षाबलों की सराहना की है।
जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिनों से लगातार सीमा पार से शांति को गृहण लगाने की साजिश की जा रही है। इससे पहले पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू के अरनिया सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंधन कर दो सीमा प्रहरियों को घायल कर दिया था। जम्मू जिले के अरनिया में अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके में पाकिस्तान ने मंगलवार सुबह सवा आठ बजे गोलीबारी शुरू कर दी। सीमा प्रहरियों ने इसका कड़ा जवाब दिया था।
खुफिया इनपुट्स के अनुसार सीमा पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लॉन्चिंग पैड्स पर काफी संख्या में प्रशिक्षित आतंकवादी घुसपैठ करने के लिए तैयार बैठे हैं। बर्फबारी के चलते घुसपैठ के रास्ते बंद होने से पूर्व उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा घुसपैठियों को कश्मीर में भेजा जाए।