एमएस डेस्क
बेतिया (बिहार) से निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुके यू ट्यूबर मनीष कश्यप 25 अप्रैल को भाजपा नेता मनोज तिवारी सहित कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। वे दिल्ली में पार्टी में शामिल हो रहे थे, उसी दौरान एक आडियो बेतिया में तेजी से वायरल किया जा रहा था।
कथित तौर पर इस आडियो टेप में मनीष कश्यप की बात बेतिया के हिन्दूवादी नेता रमन गुप्ता से हो रही है। रमन बेतिया में विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री हैं। उनकी मां बेतिया की उप मेयर हैं। इस आडियो में रमन दावा कर रहे हैं कि उन्होंने मनीष की जान बचाई है। जबकि मनीष कह रहे हैं कि तुम अपने चुनाव में कई बार मुझे फोन कर रहे थे। इस आडियो में नगर निगम में भ्रष्टाचार से गौ तस्करी तक का आरोप मनीष, रमन गुप्ता पर लगाते हैं। मनीष इस आडियो में सांसद डॉ संजय जायसवाल को फोन करने की बात भी करते हैं। जबकि रमन दो करोड़ के लेन देन का आरोप लगाते हैं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दो करोड़ रुपए का लेन देन किन दो लोगों के बीच हुआ है और किस मामले में यह दो करोड़ मनीष को दिए जाने का आरोप रमन लगा रहे हैं।
यह समाचार लिखे जाने तक रमन गुप्ता और मनीष कश्यप का पक्ष सामने नहीं आया है। उनका पक्ष प्राप्त होते ही, उसे भी सम्मानपूर्वक यहां स्थान दिया जाएगा। जब तक उनकी सफाई नहीं आती, तब तक बेतिया में फैल रहा यह आडियो कई तरह के सवाल तो खड़े कर ही रहा है।