श्री राजेश उपाध्याय और डॉ. शिशिर कुमार सिंह द्वारा लिखित यह पुस्तक डिजिटल युग में मीडिया के कानूनी और नैतिक परिदृश्य का व्यापक विश्लेषण प्रस्तुत करती है। पुस्तक में मानहानि कानून, बौद्धिक संपदा अधिकार, आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम, गोपनीयता और डेटा संरक्षण कानून, तथा भारतीय डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम जैसे विषयों पर विस्तृत और सुस्पष्ट जानकारी दी गई है।
पुस्तक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मीडिया नैतिकता पर केंद्रित है, जो पत्रकारों के लिए मूलभूत नैतिक सिद्धांतों को रेखांकित करता है। विशेष रूप से, यह सोशल मीडिया के अनियंत्रित परिवेश में फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं से निपटने के लिए नैतिकता की अनिवार्यता पर बल देती है।