दिल्ली मेट्रो की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे

1796b037-536e-4600-be18-a3ca0acd1f1a_delhi1.jpg

दिल्ली पुलिस ने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले कम से कम पांच दिल्ली मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिख फॉर जस्टिस संगठन के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन्हें दिल्ली में G20 से पहले कई मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तानी स्लोगन लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपित पंजाब से गिरफ्तार हुआ है।

इन नारों में लिखा है कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है। इसमें ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लिखा गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सिखों का नरसंहार करवाने का आरोप लगाया गया है। पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धमकी भी दी है।

इससे पहले पन्नू ने 15 अगस्त को भी माहौल खराब करने का प्रयास किया था। उसने खालिस्तान का नाम लेकर सिखों को उकसाया और दिल्ली आने के लिए कहा था। सिर्फ सिखों को ही नहीं, जम्मू कश्मीर के मुसलमानों को भी पन्नू ने दिल्ली इकट्‌ठे होने की अपील की थी। पन्नू अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन से अपना संगठन चलाता है।

 

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top