PM मोदी को लेकर 80 फीसदी भारतीयों की राय पॉजिटिव: PU Survey

80-percent-Indians-have-fav.jpg

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  को लेकर करीब 80 प्रतिशत भारतीयों की अनुकूल राय है। पीयू रिसर्च सेंटर के एक सर्वेक्षण  के PM मोदी को लेकर कराए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है। इसमें शामिल किये गए प्रत्येक 10 में से सात भारतीय का मानना कि उनका देश हाल के समय में अधिक प्रभावशाली हो गया है।

मंगलवार को जारी सर्वेक्षण के परिणाम के अनुसार, प्रत्येक 10 में से लगभग आठ भारतीय मोदी के बारे में अनुकूल विचार रखते हैं, जिनमें से अधिकतर (55 प्रतिशत) का दृष्टिकोण ‘बहुत अनुकूल’ है । प्रधानमंत्री के रूप में यह मोदी का दूसरा कार्यकाल है और वह 2024 में भी सरकार बनाने का विश्वास जता रहे हैं.। पीयू सर्वेक्षण में पाया गया कि केवल 20 प्रतिशत भारतीयों ने 2023 में मोदी के बारे में प्रतिकूल राय व्यक्त की।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता कायम है। भाजपा ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता निश्चित रूप से कायम है । भारत और दुनिया में अधिकांश लोग मानते हैं कि भारत का वैश्विक प्रभाव मजबूत होता जा रहा है। पार्टी ने कहा कि यह सर्वेक्षण इस बात का प्रमाण है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top