विदेशी मीडिया में मोदी की जीत की कवरेज

113-4.jpg

नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जीत की गूंज विदेश में भी सुनाई दी। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के भविष्य से जुड़ी पल-पल को ख़बरों को विदेशी मीडिया ने कवर किया। हालांकि, मोदी की वापसी को लेकर सभी का अलग नजरिया है। कोई इसे हिंदूवादी चश्मे से देख रहा है तो किसी के लिए यह राष्ट्रवाद की जीत है।

वॉशिंगटन पोस्ट ने ‘राष्ट्रवाद की अपील के साथ भारत के मोदी ने जीता चुनाव’ शीर्षक तले लिखा है, ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी ने दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में भारी जीत हासिल की। मतदाताओं ने मोदी की शक्तिशाली और गर्वान्वित हिंदू की छवि पर मुहर लगा दी। मोदी की जीत उस धार्मिक राष्ट्रवाद की जीत है जिसमें भारत को धर्मनिरपेक्षता की राह से अलग हिंदू राष्ट्र के तौर पर देखा जाता है। भले ही भारत में 80 प्रतिशत हिंदू हैं, लेकिन मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध और अन्य धर्म भी वहां अल्पसंख्यकों के तौर पर मौजूद हैं।’

इस जीत को अमेरिका के प्रसिद्ध अखबार ‘गार्डियन’ ने भी हिंदू राष्ट्रवाद से जोड़ा है। अख़बार लिखता है, ‘मोदी की असाधारण लोकप्रियता से भारतीय राजनीति अब हिंदू राष्ट्रवाद के एक नए युग में प्रवेश कर गई है। आर्थिक समस्याएं और बाकी मुद्दे किसी काम के नहीं रहे और हिंदू राष्ट्रवाद ने लोकप्रियता हासिल कर ली।’ इसके अलावा गार्डियन ने अपने संपादकीय लेख में कहा है कि भारत की आत्मा के लिए मोदी की जीत बुरी है। दुनिया को एक और लोकप्रिय राष्ट्रवादी नेता की जरूरत नहीं है, जो अल्पसंख्यकों को दूसरे दर्जे का नागरिक मानता हो।’

कुछ भारतीय अख़बारों की तरह ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने मोदी की जीत में ‘चौकीदार’ शब्द का उल्लेख किया है। अख़बार का शीर्षक है ‘भारत के चौकीदार नरेंद्र मोदी की चुनाव में ऐतिहासिक जीत।’ खबर में मोदी को सबसे ज्यादा ताकतवर लीडर बताने के साथ-साथ उन्हें कठघरे में भी खड़ा किया गया है। अख़बार ने लिखा है ‘मोदी ने खुद को भारत का चौकीदार कहा जबकि अल्पसंख्यकों ने उनकी सरकार में खुद को असुरक्षित महसूस किया। अरबपतियों को फायदा पहुंचाने के साथ-साथ उन्होंने अपने कमजोर पारिवारिक पृष्ठभूमि का बखान किया। इन सभी के बावजूद मोदी ने आधुनिक भारत के इतिहास में अब तक के सबसे मजबूत हिंदू राष्ट्रवाद के सहारे अपनी पार्टी को शानदार जीत दिलाई।’

भारतीय चुनाव और भाजपा की जीत को ब्रिटिश मीडिया ने भी अच्छी तरह कवर किया। डेली मेल ने चुनाव परिणामों पर काफी विस्तृत खबर लगाई, जिसमें मोदी और अमित शाह सहित भाजपा समर्थकों के ख़ुशी मानते कई फोटो थे। अख़बार की हैडलाइन थी, ‘भारत के हिंदू राष्ट्रवादी पीएम ने अपनी पार्टी की प्रचंड जीत पर कहा देश एक बार फिर जीत गया।’ इस खबर में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की मोदी को दी गई शुभकामना का भी जिक्र है।

चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद समावेशी भारत का वादा किया। अब मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौतियां रोजगार, कृषि और बैकिंग क्षेत्र होंगे।’ अलजजीरा ने भी भारतीय चुनाव मोदी की जीत को जगह दी। वेबसाइट ने लिखा ‘हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी के गठबंधन ने भारत में जीत हासिल की। मोदी पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जो पांच वर्षों के कार्यकाल के बाद दोबारा सत्ता में लौटे हैं।’ जबकि, गल्फ न्यूज ने हैडलाइन के साथ काफी अच्छा प्रयोग किया। ‘TSUNAMO 2.0 SWEEPS INDIA’ शीर्षक के तहत लिखा गया है कि दशकों बाद भाजपा की अभूतपूर्व जीत। साल के शुरुआत में मोदी के सामने राफेल जैसे मुद्दे खड़े किये गए, लेकिन पुलवामा और भारत की बालाकोट में स्ट्राइक के बाद मोदी व अमित शाह ने भाजपा की कहानी नए सिरे से लिख दी।’

पाकिस्तान ने भी भारतीय चुनावों पर करीबी नज़र रखी और भाजपा की जीत को वहां की मीडिया ने प्रमुखता से स्थान दिया। ‘द डॉन’ ने अपने फ्रंट पेज पर तीन कॉलम के काफी लंबे बॉक्स में चुनाव परिणाम की खबर लगाई। सबसे ऊपर श्रीनगर में वोटों की गिनती का फोटो लगाने के बाद अख़बार ने अपने शीर्षक में लिखा ‘मोदी ने दूसरी बार बड़ी जीत हासिल की।’ खबर में ऊपर ही राहुल गांधी की हार और नीचे अलग से मोदी को लेकर इमरान खान की उम्मीद का जिक्र किया गया।

न्यूज वेबसाइट समा टीवी ने मोदी की जीत की खबर के साथ राहुल गांधी की हार पर ज्यादा फोकस किया। वेबसाइट ने लिखा कि हिंदू राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के आम चुनाव में जीत हासिल की और गांधी की सत्ता में वापसी की उम्मीद को चकनाचूर कर दिया। इसी तरह ‘जियो टीवी’ की तरफ से मोदी की जीत पर दो आर्टिकल प्रकाशित किए गए। पहले में मोदी की जीत से अधिक राहुल गांधी की हार पर बात हुई और दूसरे में पीएम मोदी की जीत से ज्यादा इमरान खान को धन्यवाद देने की बात कही गई।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top