राजवंश
दिल्ली। आज रविवार 15 सितम्बर 2024 को प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक मोतीनगर जिले में आर्य समाज मंदिर, बसई दारापुर में “नागरिक पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला” रही।
कार्यशाला में जिला प्रचार टोली सहित पत्रकारिता एवं मीडिया विषय के छात्रों व मीडिया विषय मे रुचि रखने वाले 45 बन्धुओं ने भाग लिया।कार्यशाला में विषय प्रांत नागरिक पत्रकारिता आयाम प्रमुख डॉ देवेंद्र भारद्वाज जी ने लिया।
डॉ देवेंद्र जी ने नागरिक पत्रकारिता की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। मीडियाकर्मी और आम नागरिक की अभिव्यक्ति एवं लेखन की स्वतंत्रता में अधिक अंतर नही होता..मीडिया अपना कार्य सुनियोजित व संगठित रूप से,उनकी तरफ से तय मानको के अनूरूप करती है। वहीं नागरिक पत्रकार अपना व्यवसाय आदि करते हुए सेवा और कर्तव्य भाव से यह कार्य करता है। नागरिक पत्रकार का कार्य सुनियोजित नही होता इसलिये बहुत सी जानकारियां,अधिकार और सावधानियां उसे ज्ञात होनी चाहिये।उन्होंने अनेको सारगर्भित उदाहरणों से विषय को आगे बढाया।
डॉ देवेंद्र जी ने स्थानीय पत्रकार बन्धुओ से संपर्क-परिचय रखने पर बल दिया।कार्यशाला में कम से कम शब्दों में समाचार लेखन की कला का उदाहरणों की सहायता से अभ्यास करवाया गया। डॉ देवेंद्र जी ने किसी स्थानीय घटना के समाचार का प्रभाव..क्या,कितना,कहां, कब, कैसे और क्योंकर होगा…समझाया।उपस्थित बन्धुओ ने अनेक विषयो पर डॉ देवेंद्र जी से प्रश्न पूछकर अपना जिज्ञासा समाधान किया।
कार्यक्रम के उपरांत अल्पाहार के समय,डॉ देवेंद्र जी ने जिला प्रचार टोली के सदस्यों को नियोजन पूर्वक कार्य योजना की जानकारी दी।
कार्यशाला में केशवपुरम विभाग प्रचार प्रमुख श्रीमान सुरेंद्र जी और सह जिलाकार्यवाह श्रीमान पंकज जी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।
अंत में विभाग प्रचार प्रमुख श्री सुरेंद्र जी ने सभी का धन्यवाद किया।कार्यक्रम में जिला प्रचार प्रमुख श्री राजवंश जी व अन्य टोली सदस्यों का व्यवस्था पक्ष उत्तम स्तर का रहा।