नौकरीपेशा लोगों को आम बजट में मिली सहूलियत : डॉ विभय कुमार झा

nirmala-reu5-1721732683.jpg

पटना: संसद में मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश किया गया। आधारभूत संरचना के विकास सहित रोजगार पर जोर दिया गया। इसमें नौकरीपेशा लोगों को आयकर स्लैब में बदलाव कर राहत दी गई है। युवा लोजपा रामविलास के राष्ट्ीय उपाध्यक्ष डॉ विभय कुमार झा ने इस लोककल्याणकारी बजट को लेकर केंद्र सरकार की सराहना की है।

मीडिया से बात करते हुए लोजपा नेता डॉ विभय कुमार झा ने बताया कि नई कर प्रणाली के तहत टैक्स स्लैब में बदलाव का एलान इस बार वित्त मंत्री ने नई कर प्रणाली में तीन से सात लाख रुपये तक 5% कर का प्रावधान किया है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि तीन लाख रुपए तक की आमदनी पर करदाताओं को कोई टैक्स नहीं देना होगा। सात से दास लाख रुपये तक की आमदनी वालों के लिए 10% टैक्स का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री के अनुसार नए एलानों से चार करोड़ लोगों को नई कर प्रणाली में 17,500 रुपये तक का लाभ होगा। वित्त मंत्री ने पेंशनभोगियों के लिए पारिवारिक पेंशन पर कटौती 15000 रुपये से बढ़ाकर 25000 रुपये कर दिया है। सरकार के इस फैसले से देश के वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा।

इस बजट में बिहार को क्या मिला, इसके जवाब में लोजपा नेता डॉ विभय कुमार झा ने बताया कि बजट में धार्मिक पर्यटन पर जोर दिया गया। बोध गया और नालंदा अब पूरी दुनिया के नजर में आएंगे। केंद्र सरकार ने बजट में इसके लिए विशेष प्रावधान किया है। यह हम जैसे हर बिहारियों के लिए गौरव की बात है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top