भोपाल में वीर भारत न्यास, संस्कृति संचालनालय के न्यासी सचिव श्री श्रीराम तिवारी एवं माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय के संस्थापक निदेशक श्री विजयदत्त श्रीधर की विशेष पहल पर 14- 15 सितंबर 2025 को संपन्न भारतीय भाषा अनुष्ठान में देश भर के विद्वानों की भागीदारी रही। इस अनुष्ठान में श्रीधर जी के संपादन में प्रकाशित पुस्तिका ‘भारत को चाहिए भाषा स्वराज’ में प्रोफेसर सूर्यप्रसाद दीक्षित (अध्यक्ष, हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग एवं राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, (वर्धा) ने ‘हिंदी विकास का राष्ट्रीय एजेण्डा’ शीर्षक से 50 सूत्री मार्गदर्शी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे अनेक संस्थाओं ने मिलजुल कर पूर्ण करने का संकल्प लिया।
मुझे इस कार्यक्रम में हिंदी के वैश्विक प्रभाव पर वक्तव्य देने तथा भारतीय भाषा एवं प्रौद्योगिकी सत्र के संचालन का अवसर भी प्राप्त हुआ। अनुष्ठान के विभिन्न सत्रों में पद्मश्री विष्णु कांत पंड्या(अहमदाबाद), डॉ. शिव शंकर मिश्र (उज्जैन) डॉ कृपा शंकर चौबे (वर्धा), श्री संतोष चौबे ,श्री विजय मोहन तिवारी , श्री राजीव वर्मा, डॉ धर्मेंद्र पारे, डॉ मुकेश मिश्र,श्री विनय उपाध्याय (भोपाल),डॉ उषा रानी राव (बैंगलुरु)डॉ. के वनजा (कोच्चि)आदि के भाषा, कला एवं साहित्य के विविध विषयों पर विद्वत्तापूर्ण वक्तव्य हुए। समापन अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देश-विदेश के हिंदी विद्वानों को सम्मानित किया और रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड की विधिवत शुरुआत भी की।