दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता और अठारहवीं लोकसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद पर बैठने वाले नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। पड़ोसी देशों के कई राष्ट्राध्यक्ष इस महत्वपूर्ण घटना को देखेंगे। नेपाल, भूटान, श्रीलंका और बांग्लादेश के राष्ट्रपति अभी तक आमंत्रित हैं।
शनिवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में वे शामिल होंगे, जो नई दिल्ली में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को फोन पर बातचीत करते हुए नेपाली प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजा था। उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का निमंत्रण मिला है।
कल बुधवार को नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने नरेन्द्र मोदी को फोन कर चुनाव में जीत की बधाई दी। भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को फोन पर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया, एक नेपाली अधिकारी ने बताया। प्रधानमंत्री, प्रचंड के सचिवालय के अनुसार, शनिवार सुबह काठमांडू से दिल्ली रवाना होंगे।