एनआईओएस गीत के उपरांत संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर अखिलेश मिश्र ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में एनआईओएस के उत्कृष्ट कार्यों का उल्लेख किया। साथ ही, संस्थान द्वारा विश्व की पहली भारतीय सांकेतिक भाषा पर उच्चतर माध्यमिक स्तर के पाठ्यक्रम को रेखांकित किया। आत्मनिर्भरता पर पर बल देते हुए उन्होंने स्व के जागरण की बात कही। शिक्षा वंचित शिक्षार्थियों के त्वरित एवं आसान नामांकन हेतु उन्होंने जल्द ही एनआईओएस मित्र कार्यक्रम शुरू करने की योजना साझा की।

एनआईओएस के 36वें स्थापना दिवस समरोह के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी ने अपने उद्बोधन में एनआईओएस के कार्यों की प्रशंसा करते हुए, एनआईओएस भारत की अनोखी परंपरा से जुड़ने की बधाई दी। एक संस्मरण साझा करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत से संस्थान शिक्षा वंचित बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं और यह कार्य एनआईओएस के साथ मिलकर हो रहा है। मातृभाषा में शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया और मैकाले की मानसिकता से बाहर निकलने का आवाहन भी किया। शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की प्रयोगधर्मिता को बढ़ावा देने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि इसके प्रयोग से जिज्ञासाओं को आसानी से शांत किया जा सकता है और इसके माध्यम से शिक्षक शिक्षा को भी बेहतर बनाया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि सुश्री प्राची पांडे ने अपने संबोधन में एनआईओएस को 36वें स्था पना दिवस समारोह की शुभकामनाएं दीं और शिक्षावंचितों को शिक्षित करने में एनआईओएस की महत्वएपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनआईओएस द्वारा मातृभाषा में शिक्षा उपलब्ध कराना सराहनीय है।
सम्मानित अतिथि श्री संजय कुमार जी ने अपने संबोधन में एनआईओएस द्वारा आईसीटी का अधिकाधिक प्रयोग करने और आईसीटी के माध्य म से अपने शिक्षार्थियों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने के लिए सराहना की। साथ ही, विभिन्न माध्यमों से दिव्यांगों को अध्ययन की सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एनआईओएस की महत्वीपूर्ण पहल को भी रेखांकित किया।
एनआईओएस ने अपने 36 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्रिज कोर्स के पोर्टल के साथ विभिन्न शैक्षिक एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का विमोचन भी माननीय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के कर कमलों कराया।
तत्पंश्चाकत एनआईओएस के सचिव ने स्था पना दिवस समारोह में पधारे मुख्यक अतिथि माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं सभी सम्मायनित विशिष्टक मनीषियों का आभार व्यनक्तस किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समारोह में एनआईओएस के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



