एमएस डेस्क
नीचे जिनकी तस्वीर लगी है, मोदी सरकार में चाहे उन्हें अधिक भाव ना मिल रहा हो लेकिन कांग्रेस की सरकार में सभी बड़े शक्तिशाली थे। मतलब सरकार की गोद में बैठे हुए निष्पक्ष जन थे। उनकी सरकार सुनती थी और वहां उनकी चलती भी थी।
ऐसे निष्पक्ष जन जो कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते थे, इन जैसे निष्पक्ष देश भर में हजारों की संख्या में कांग्रेस के लिए काम करते थे। इन निष्पक्षो की खास पहचान थी कि ये सत्ता में बैठी कांग्रेस नेतृत्व से सिर्फ असहमत होते थे और विपक्ष की पार्टी बीजेपी – संघ से नफरत करते थे।
इस सूची में आप मेधा पाटकर, अरुणा राय, शबनम हाशमी, हर्ष मंदर, मुकुल सिन्हा (जिनके जाने के बाद नफरत वाली गद्दी प्रतीक सिन्हा ने संभाली), संजीव भट्ट का नाम शामिल कर सकते हैं।
देश का यदि कोई इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़ा श्रेष्ठतम दो गोदी पत्रकार होगा तो उनका नाम राजदीप सरदेसाई और सागरिका घोष ही लिखा जाएगा। राजदीप के गोदी वाले किस्से नहीं जानते तो गूगल-रिसर्च कीजिए। कुछ ना मिले तो ‘Media Scan है ना’ …