काठमांडू: नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने कहा है कि यूएमएल और कांग्रेस के बीच समझौता कराने में कैप्टन रामेश्वर थापा की विशेष भूमिका है।
शनिवार को काठमांडू के स्वयंभू में अन्नपूर्णा मीडिया नेटवर्क के अध्यक्ष कैप्टन रामेश्वर थापा की अंग्रेजी पुस्तक ‘इनटू द फायर’ के विमोचन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देउबा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री केपी ओली के बीच समझौता कराने में भूमिका निभाई थी। यूएमएल के अध्यक्ष और कैप्टन थापा को भी उन्होंने धन्यवाद दिया।
चेयरमैन देउबा ने कहा कि कैप्टन रामेश्वर थापा ने उन्हें और प्रधानमंत्री ओली को करीब लाने का काम किया। देउबा ने कैप्टन थापा की तारीफ करते हुए उन्हें हर किसी की मदद करने वाला इंसान बताया है।
देउबा ने कहा कि वैसे तो कैप्टन थापा को प्रधानमंत्री ओली के करीबी व्यक्ति के रूप में जाना जाता है, लेकिन थापा हर किसी की मदद करने वाले व्यक्ति हैं।
चेयरमैन देउबा ने कहा, ‘छिपाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। ओलीजी और मेरे बीच सहमति बनाने की भूमिका में रामेश्वरजी ने बहुत मदद की है। मुझे उनको धन्यवाद कहना है।
पूर्व प्रधान मंत्री देउबा ने यह भी कहा है कि वह कैप्टन थापा को लंबे समय से जानते हैं।