Controversy Queen : ओलंपिक में 20 साल की स्विमर जो आखिरी बार तैरी

2-6.jpeg

वह अपने देश लौटी और लौटकर उसने सन्यास की घोषणा कर दी। अब वह किसी ओलम्पिक में तैरती हुई नजर नहीं आएंगी।

योगेन्द्र गोपी

Luana Alonso Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में चलने वाले पेरिस ओलंपिक की इस बार चर्चा खेल के साथ साथ दुनियाभर से आई एक से बढ़कर एक एथलीट्स की नेचुरल ब्यूटी को लेकर भी हो रही है।

लुआना अलोंसो (Luana Alonso) की खूबसूरती की वजह से दुनिया भर में वह इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं। ओलम्पिक खत्म हो गया लेकिन उनकी तस्वीरें शेयर होना बंद नहीं हुई हैं। वह शेयर होती जा रहीं हैं। इनकी खुबसूरती को लेकर यह तक बताया गया कि उन्हें खूबसूरती की वजह से ओलंपिक से लौटने की तय तारिख से पहले ही लौटने के लिए मजबूर किया गया। इस बात से अब तक पर्दा नहीं हटा है कि उनके पहले जाने की वजह क्या थी? वैसे यह बात सामने आई कि उनकी खुबसूरती इसके पीछे नहीं थी।

पेरिस ओलंपिक से इस बार स्पोर्ट्स कवर करने वाले पत्रकार खेल की हार्ड कोर खबरों से इतर खुबसूरती पर भी खबर लिख रहे थे। जिसे पाठकों के बीच सराहा और पसंद किया गया। ऐसी ही एक खबर जो पैराग्वे की स्विमर लुआना अलोंसो से जुड़ी थीं, उनकी तस्वीरों की वजह से जमकर वायरल हो गईं। खबर लिखने वालों ने भी नहीं सोचा होगा कि समाचार से अधिक तस्वीर को लोग पसंद करेंगे। आप बताइए कि इस खबर को पढ़ते हुए आप तस्वीर देख रहे हैं या समाचार पढ़ रहे हैं?

Luana Alonso का नाम ऐसा फैला चारों तरफ कि जिसने नाम सुना, खुबसूरती की चर्चा सुनी, वह गूगल करने लगा। जब वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से पहले पेरिस से निकल गईं तो हर तरफ यह बात फैली कि उन्हें मजबूर किया गया जाने के लिए क्योंकि वे बहुत खुबसूरत हैं। उनकी मौजूदगी में खिलाड़ियों का ध्यान भटकता है। बाद में इस खबर के फेक न्यूज होने की पुष्टी भी हुई।

लुआना अलोंसो ने अपनी खुबसूरती के दम पर प्रशंसकों का एक बड़ा वर्ग खड़ा कर लिया है। उनके ओलंपिक से बाहर जाने की खबर जैसे उनके प्रशंसकों के बीच पहुंची, यह लिखा जाने लगा कि यदि लुआना अलोंसो को ओलंपिक से बाहर करने का निर्णय उनकी खूबसूरती की वजह से लिया गया है, तो यह निर्णय सिर्फ विवादास्पद नहीं बल्कि स्वीकार किए जाने योग्य भी नहीं है।

पैराग्वे की यह तैराक अमेरिका की तरफ से ओलंपिक का हिस्सा होना चाहती थीं। उनकी उम्र अभी बीस साल है, वह अमेरिका में पढ़ाई कर चुकी हैं। इसलिए वह अमरिका का प्रतिनिधित्व ओलंपिक में करना चाहती थीं।

खुबसूरती वाली बात को फैक्ट चेक करने वालों ने फेक न्यूज बता दिया लेकिन समाचार माध्यमों में लिखी जा रही इस सूचना का विश्लेषण कोई क्या करे कि लुआना अलोंसो के ‘अनुचित व्यवहार’ ने उनकी टीम के खिलाड़ियों को विचलित कर दिया। जिसकी वजह से पैराग्वे से आई टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ।

अब लुआना ने ऐसा क्या ही अनुचित व्यवहार किया जिससे उनकी टीम का प्रदर्शन ही खराब हो गया? यह किसी खबर में बताया नहीं जा रहा। वे प्रतिभागी थीं, उन्हें खेल के अंत तक पेरिस में रूकना चाहिए था लेकिन बीच में ही उन्हें वापस लौट जाने को कहा गया।

वह अपने देश लौटी और लौटकर उसने सन्यास की घोषणा कर दी। अब वह किसी ओलम्पिक में तैरती हुई नजर नहीं आएंगी।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

scroll to top