केदार
दिल्ली ।पद्मश्री स्व. डॉ रामदरश मिश्र जी की पावन स्मृति में केंद्रीय हिंदी संस्थान, विश्व हिंदी सचिवालय, अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद, वातायन तथा भारतीय संघ के तत्वावधान में वैश्विक हिंदी परिवार (70 से अधिक देशों के विचारकों एवं भाषाविदों का संयुक्त संस्थान) द्वारा एक आयोजन संपन्न हुआ। रविवार, 23 नवंबर 2023, प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक (प्रवासी भवन, समीप राउज एवन्यू कोर्ट, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली) चले इस कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से आमंत्रित विद्वानों ने रामदरश मिश्र जी के प्रति श्रद्धासुमन स्वरूप अपने-अपने संस्मरण सांझा कर अपनी बात रखी। गूगल मीट के माध्यम से भी अनेकों विद्वानों ने देश-विदेश से आनलाइन जुड़कर अपने संबोधन सांझा किये। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपने संदेश में स्वर्गीय डॉ रामदरश मिश्र जी के प्रति अपने संस्मरण एवं विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर मुझे भी संस्थान द्वारा अपने संस्मरण एवं अपनी बात रखने का अवसर मिला। मुझे आमंत्रित किए जाने तथा अवसर प्रदान करने हेतु माननीय संस्थान का सहृदय आभारी हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर अनिल जोशी ने की तथा कुशल संचालन हिंदी अकादमी के पूर्व उप सचिव श्री ऋषि कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस आयोजन में स्वर्गीय मिश्र जी की कनिष्ठ पुत्री प्रोफेसर श्रीमती स्मिता मिश्रा भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने नम आंखों से अपने पिता के जीवन और रचनाक्रम से जुड़े संस्मरणों से सभी को अवगत कराया। ज्ञात हो कि इस अवसर पर आज ही आस्ट्रेलिया एवं फीजी में भी मिश्र जी की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम को अपने संबोधन से जिन जिन विद्वानों ने महान साहित्यकार रामदरश जी के प्रति संबोधन स्वरूप श्रद्धासुमन अर्पित किए उनमें, सर्वश्री विजय मल्होत्रा, डॉ अमरेंद्र पांडे, डॉ श्रीमती के. गोंद, प्रोफेसर नीता त्रिपाठी, अर्चना त्रिपाठी, डॉ अल्का सिन्हा, डॉ वरुण कुमार, नरेश शांडिल्य, प्रोफेसर अनिल जोशी, डॉ स्मिता मिश्रा, प्रोफेसर दिव्या माथुर, डॉ वेदमित्र शुक्ल, डॉ संजय प्रभाकर, डॉ कुमार सुबोध, डॉ सुधा शर्मा ‘पुष्प, डॉ शशांक चंद्र शुक्ल, मनोज कुमार सिन्हा, डॉ अनिरुद्ध सुधांशु, आदित्य नाथ तिवारी, डॉ पृथ्वी सिंह केदारखंडी, प्रियव्रत छिकारा, नीरज कुमार एवं कुलदीप सिंह सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में दो मिनट की श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम संपन्न हुआ और सभी के द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।



